Advertisment

IPL 2022: सुरेश रैना की शानदार वापसी, इस भूमिका में कर रहे IPL डेब्यू

आईपीएल 2022 का आगाज मुकाबला खेलने के लिए दोनों टीमें कमर सक ली है. वहीं सुरेश रैना भी आपीएल 2022 के लिए नई पारी की शुरुआत करेंगे.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Suresh Raina

Suresh Raina ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज दो दिन बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की भिड़ंत से हो जाएगा. आईपीएल 2022 का आगाज मुकाबला खेलने के लिए दोनों टीमें कमर सक ली है. वहीं सुरेश रैना भी आपीएल 2022 के लिए नई पारी की शुरुआत करेंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि सुरेश रैना आईपीएल 2022 में कौन सी पारी शुरु करने वाले हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं.  

दरअसल, आईपीएल 2022 के लिए सुरेश रैना को मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. लेकिन आईपीएल 2022 में आपको सुरेश रैना दिखेंगे. और रैना आपको बल्लेबाजी करते हुए नहीं दिखेंगे. बल्कि हाथ में बल्ले की जगह माइक रहेगा. आज आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक डिज्नी स्टार ने स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कमेंट्री पैनल की घोषणा की. इस लिस्ट में सुरेश रैना का नाम शामिल है. 

आईपीएल 2022 के लिए अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली और गुजराती में कमेंट्री की जायेगी. आईपीएल 2022 के लिए कमेंट्री पैनल में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री के साथ सुरेश रैना, पीयूष चावला, धवल कुलकर्णी और हरभजन सिंह बतौर कमेंटेटर डेब्यू करेंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: मुंबई के कोच ने खोला बड़ा राज, रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग

मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा बने हैं. कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनने के बाद सुरेश रैना ने कहा कि साल 2008 से आईपीएल का हिस्सा होने के बाद अब मैं स्टार स्पोर्ट्स के लिए आईपीएल में हिंदी कमेंट्री पैनल के हिस्से के रूप में लीग के साथ एक नए अवतार में जुड़ने के लिए उत्साहित हूं. वर्षों से, हिंदी कमेंट्री ने एक अविश्वसनीय काम किया है जिसके परिणामस्वरूप इसकी लोकप्रियता हुई है और मैं 26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरुआत के साथ इस नई यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. 

Virat Kohli Rohit Sharma ipl-2022 suresh raina CSK vs KKR
Advertisment
Advertisment
Advertisment