आईपीएल 2022 के लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. आईपीएल 2022 में 10 टीमें भाग ले रही हैं. आईपीएल 2022 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से धोनी की कप्तानी वाली सीएसके और श्रेयस अय्य़र की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत से होगा. आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में यही दोनों टीमें टकराई थीं. इस मुकाबले को सीएसके जीतने के साथ ही आईपीएल 2021 का चैंपियन बनी थी. अब आईपीएल 2022 के आगाज मुकाबले में भी यही दोनों टीमें भिड़ेंगी.
आपको बता दें कि 26 मार्च को सीएसके और केकेआर की भिड़ंत से आगाज होगा. वहीं 29 मई को आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल 2022 में दो टीमों के बढ़ने से लीग के मैच भी बढ़ गए हैं. इससे पहले लीग के 60 मुकाबले खेले जाते थे. लेकिन इस बार लीग के 70 मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल 2022 के लीग के सभी मुकाबले महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे. मुंबई में 55 मुकाबले और पुणे में 15 मुकाबले खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: SRH की ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI! जानें कौन करेगा ओपनिंग
दोनों टीमों की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 26 बार आमने-सामने हो चुकीं हैं. जिसमें सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. सीएसके 17 मुकाबला जीतने में सफल रही है. जबकि केकेआर सिर्फ 8 मुकाबला सीएसके से जीत पाई है. देखना होगा कि आईपीएल 2022 के आगाज मुकाबले में एक-दूसरे पर कौन भारी पड़ता है.