Advertisment

हैदराबाद (SRH) के खिलाफ चेन्नई (CSK) का है बेहतरीन रिकॉर्ड, शिवम दुबे से धमाकेदार पारी की उम्मीद

दुबे (Shivam Dubey) ने इस सीजन में CSK के लिए सबसे अधिक 247 रन बनाए हैं. वहीं, ड्वेन ब्रावो (Dwane Bravo) ने आठ मैचों में 14 विकेट के साथ गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते हुए प्रतियोगिता में CSK के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
CSK

CSK ( Photo Credit : File)

Advertisment

IPL 2022 CSK Record against SRH : डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल (IPL 2022) के 15वें सीजन में सबसे खराब दौर से गुजर रही है. इस सीजन में अब तक खेले गए कुल 8 मैचों में टीम को सिर्फ दो में जीत मिली है जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अंकतालिका (IPL point table 2022 ) की बात करें तो वह 9वें स्थान पर है जहां उसे प्लेऑफ (Playoff) में पहुंचने का रास्ता काफी कठिन हो गया है. फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी, जब वह यहां एमसीए स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2022) के 46वें मैच में हैदराबाद का सामना करेगी.

यह भी पढ़ें : IPL 2022: ईशान किशन (Ishan Kishan) को आराम देने की दी सलाह, इस पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह 

CSK सिर्फ दो जीत के साथ नौवें स्थान पर बैठी है, लेकिन वे अभी भी प्रतियोगिता से बाहर नहीं हुए हैं, उनके पास तालिका में आगे बढ़ने की बहुत कम संभावना है. वहीं, हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के खराब प्रदर्शन को भुल इस सीजन में खिताब के दावेदार के रूप में उभरे हैं. जबकि CSK शिवम दुबे (Shivam Dubey) से दो हफ्ते से अधिक समय पहले सदर्न डर्बी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ नाबाद 95 रन बनाने के बाद एक और मैच में शानदार पारी खेलने की उम्मीद कर रहा होगा. वहीं शादी के ब्रेक के बाद डेवोन कॉनवे की वापसी से CSK की बल्लेबाजी को बढ़ावा मिलेगा. एडम मिल्ने की जगह लेने वाले श्रीलंका के मथीशा पथिराना भी टीम में शामिल हो गए हैं. 

शिवम दुबे इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

दुबे (Shivam Dubey) ने इस सीजन में CSK के लिए सबसे अधिक 247 रन बनाए हैं. वहीं, ड्वेन ब्रावो (Dwane Bravo) ने आठ मैचों में 14 विकेट के साथ गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते हुए प्रतियोगिता में CSK के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 12 जीत और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पांच के साथ अब तक प्रतियोगिता में 17 बार सामना किया है. टॉस भी आयोजन स्थल पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. यह देखते हुए कि यहां अब तक खेले गए आठ मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच जीत हासिल की हैं, जबकि पीछा करने वाली टीम तीन मौकों पर विजयी रही है. 

चेन्नई सुपर किंग्स टीम:

रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, के भगत वर्मा, सी हरि निशांत, एन. जगदीसन, के एम आसिफ, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह और मथीशा पथिराना. 

सनराइजर्स हैदराबाद टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कारिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित, एडेन मार्करम, मार्को जानसेन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट, आर समर्थ, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स और फजलहक फारूकी. 

Source : Sports Desk

csk chennai-super-kings. sunrisers-hyderabad csk-vs-srh चेन्नई सुपर किंग्स CSK Record सनराइजर्स Shivam Dubey एमक्यू9 रीपर ड्रोन shivam dubey best innings chennai super kings 9th rank in point table शिवम दूबे चेन्नई रिकॉर्ड शिवम दुबे बेस्ट इनिंग
Advertisment
Advertisment