आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के भिड़ंत से होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2022 के लिए नए कप्तान की नियुक्ति श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रुप में की है. बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर का कोलकाता (Kolkata) के लिए पहला मुकाबला होगा. देखना है कि श्रेयस अय्यर किस तरह की रणनीति बनाकर मैदान पर उतरते हैं. केकेआर के नए नवेले कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 से पहले ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के अनचाहे रिकॉर्ज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस वक्त बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया (Team India) की पहली पारी में सबका ध्यान आकर्षित करते हुए 92 रन की पारी खेली. अय्यर के बल्ले से 92 रन उस वक्त आए जब भारतीय टीम को सख्त जरुरत थी. क्योंकि श्रेयस अय्यर के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में असफल हो गया था.
पहली पारी में 92 रनों की पारी खेलने के बाद भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) स्टंप आउट होने के साथ ही भारतीय टीम (Team India) के चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए जो 90 और 100 के स्कोर के बीच स्टंप आउट हुए. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का भी नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने लॉन्च की नई जर्सी, देखें झलक
केकेआर (KKR) के कप्तान श्रेयस अय़्यर (Shreyas Iyer) के बल्ला काफी चल रहा है. उम्मीद है कि आईपीएल 2022 में भी श्रेयस अय्य़र के बल्ले से ऐसे ही रन निकलेंगे. वहीं दूसरी ओर बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड शानदार रहा है. श्रेयस अय्य़र ने आईपीएल में इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी की है.