आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है. सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आज आईपीएल (IPL) के इस सीजन का 40वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच है. आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमें शानदार खेल दिखाई हैं. गुजरात टाइटंस की बात करें तो अब तक खेले 7 मुकाबलों में जीटी 6 मुकाबला जीतने में सफल रही है. टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छे लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. लेकिन आज के मुकाबले में उनको सावधान रहने की जरुरत है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 7 मुकाबलों में 207 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिला है. शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से सतर्क रहना होगा. क्योंकि भुवनेश्वर कुमार
(Bhuvneshwar Kumar) शुभमन गिल के लिए खतरा बन गए हैं.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शुभमन गिल (Shubman Gill) भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की 37 गेंदों का सामना कर सिर्फ 32 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान भुवनेश्वर ने गिल को 2 बार पवेलियन भेजने में सफल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: अय्यर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट! ऐसे हुआ खुलासा
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के प्रदर्शन की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार अब तक 7 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किया है. आईपीएल के इस सीजन में भुवनेश्वर के बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो 22 रन देकर 3 विकेट आईपीएल 15 में बेस्ट प्रदर्शन है. आज के मुकाबले में भुवनेश्वर कैसी गेंदबाजी करेंगे ये देखने वाली बात है.