IPL 2022: इन पांच बल्लेबाजों से टीमें हुईं परेशान, वजह कर देगी हैरान

जोस बटलर, फॉफ डुप्लेसिस जैसे कई बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं, तो वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी धीमी गति से रन बना रहे हैं, जिसका असर उनकी टीम पर भी पड़ रहा है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL 2022

IPL 2022 ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है, सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन दूसरी टीम से शानदार हैं. आईपीएल (IPL) के इस सीजन में बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जोस बटलर (JoS Butler), फॉफ डुप्लेसिस (Faf Du Plesis) जैसे कई बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं, तो वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी धीमी गति से रन बना रहे हैं, जिसका असर उनकी टीम पर भी पड़ रहा है. आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन खिलाड़ियों का नाम शामिल है. 

1. केन विलियमसन (Kane Williamson)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान और टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के रन बनाने की गति काफी धीमी है. आईपीएल के इस सीजन में केन विलियमसन (Kane Williamson) अब तक 207 गेंद का सामना कर चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 96.13 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 199 रन ही निकला है. जिसका खामियाजा एसआरएच को भी भुगतना पड़ रहा है. 

2. विराट कोहली (Virat Kohli)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन निकल ही नहीं पा रहा है. आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) तीन बार गोल्डन डक का शिकर हुए. आईपीएल 2022 में विराट कोहली अब तक 194 गेंद का सामना कर चुके हैं, इस दौरान 111.34 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बना पाए हैं. विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकलने से आरसीबी पर भी असर पड़ रहा है. 

3. ईशान किशन (Ishan Kishan)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को सबसे ज्यादा बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. आईपीएल 2022 में ईशान किशन अब तक 234 गेंद का सामना किया है. ईशान किशन 116.88 की स्ट्राइक रेट से 270 रन ही बना पाए हैं. यही वजह है कि मुंबई इंडियंस को ये दिन देखना पड़ रहा है. 

4. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) भी धीमी गति से रन बना रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल आईपीएल के इस सीजन में अब तक 207 गेंदों का सामना कर चुके हैं, 119.32 के स्ट्राइक रेट से पडिक्कल 247 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: सब कुछ गंवा चुकी MI को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ यह खिलाड़ी

5. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) उस लय में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. आईपीएल के इस सीजन में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अब तक 312 गेंद का सामना कर चुके हैं, इस दौरान 122.11 की स्ट्राइक रेट से 380 रन बना पाए हैं. 

Virat Kohli ipl ipl-2022 Kane Williamson Faf du Plesis jos Butler slow run rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment