IPL 2022: रफ्तार के बादशाह की टीम इंडिया में होगी एंट्री! बल्लेबाज पस्त

भारतीय टीम जुलाई महीने में दक्षिण अफ्रीका से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. उम्मीद है कि टीम इंडिया में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलेगी जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Team India

Team India ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच चरम पर है. सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़कर जीतने की पूरी कोशिश कर रहीं हैं, लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आईपीएल 2022  (IPL 2022) होने के बाद भारतीय टीम (Team India) जुलाई महीने में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलेगी. उम्मीद है कि टीम इंडिया में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलेगी जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में उमरान मलिक (Umran Malik) को शामिल किया जा सकता है. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रफ्तार के बादशाह उमरान मलिक (Umran Malik) बड़े से बड़े बल्लेबाजों का स्टंप उखाड़ दे रहे हैं. उमरान मलिक की रफ्तार इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए पहेली बन गई है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक खेले 8 मुकाबलों में उमरान मलिक ने 15 विकेट अपने नाम किया है. उम्मीद की जा रही है कि उमरान मलिक जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में उनका चयन हो सकता है. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए उमरान मलिक (Umran Malik) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. एसआरएच (SRH) जिस उम्मीद के साथ उमरान मलिक को रिटेन की है. उमरान मलिक (Umran Malik) टीम की उम्मीद पर खरे उतर रहे हैं. उमरान मलिक के आईपीएल करियर (IPL Career) की बात करें तो आईपीएल के 11 मुकाबलों में 17 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए हैं.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रोहित और विराट के खराब फॉर्म पर गांगुली ने कही बड़ी बात

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत 9 जुलाई को शाम साढ़े सात बजे से होगा. जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 जुलाई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. 

Team India ipl ipl-2022 South Africa umran malik उमरान मलिक
Advertisment
Advertisment
Advertisment