आईपीएल (IPL) के इस सीजन का 21वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच शाम साढ़े सात बजे से डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में है. आईपीएल के इस सीजन में गुजरात की टीम पहली बार खेल रही है. गुजरात की टीम अबतक तीन मुकाबला खेली है, तीनों ही मुकाबले में गुजरात को जीत मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की शुरुआत इस बार भी पुराने ही अंदाज में हुई है. तीन मुकाबला खेलकर एसआरएच (SRH) एक ही मुकाबला जीत पाई है. सनराइजर्स हैदराबाद 2 अंक के साथ अंकतालिका में आठवें पायदान पर है.
वहीं, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीती हैं, ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन.
यह भी पढ़ें: Gujrat Titans के ये खिलाड़ी हैं जीत की गारंटी, फेल हुए तो हार पक्की
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्क्रम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेनेसन, टी नटराजन, उमरान मलिक.