Advertisment

IPL 2022: आईपीएल 2022 में चमकेंगे इन खिलाड़ियों के सितारे, बिक सकते हैं करोड़ों में 

आईपीएल-2022 (IPL 2022) में तमाम नये चेहरे दिखाई दे सकते हैं. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के बाद ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं, जिनकी भारी भरकम बोली लगने की उम्मीद है.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
ipl player56786787

cricket( Photo Credit : social media)

Advertisment

आईपीएल-2022 (IPL 2022) के लिए खिलाड़ियों के आक्शन जनवरी में हो सकते हैं. सभी क्रिकेट एक्सपर्ट इस बात की संभावना तलाश रहे हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो रिटेन किए जा सकते 
हैं. वहीं, आपको बता दें कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इस आईपीएल में नहीं थे या बहुत बड़ा चेहरा नहीं थे लेकिन अगले आईपीएल में इनकी किस्मत चमक सकती है. ये खिलाड़ी ऐसे में जिन्हें 
आईपीएल-2022 की नीलामी में टीमें बड़ी कीमत पर खरीद सकती हैं. कौन से हैं ये खिलाड़ी और क्यों लग सकती है बड़ी बोली इसकी खास वजह है इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन. चलिए डालते हैं इन 
खिलाड़ियों पर एक नजर- 

1.चरिथ असलंका- श्रीलंका के चरिथ असलंका ने 6 मैचों में 231 रन बनाकर सबसे बड़े स्कोरर में शुमार हो गए. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 49 गेंद पर 80 रनों की तूफानी पारी खेली तो सबकी 
नजर में आ गए. इस बार आईपीएल-2022 में इनकी भारी भरकम बोली लग सकती है. 

2. पथुम निशांका- पथुम निशांका ने श्रीलंका की ओर से बहुत बढ़िया बल्लेबाजी की. उन्होंने आठ मैचों में 221 रन बनाए और शीर्ष पांच स्कोरर में शुमार रहे.

3. डेविड विसे - दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर डेविड विसे अब नामीबिया के लिए खेलते हैं. नामीबिया बेशक वर्ल्ड कप की कमजोर टीमों में गिनी जा रही थी और कुछ खास कमाल नहीं कर सकी 
लेकिन डेविड विसे ने शानदार बल्लेबाजी की. पाकिस्तान के खिलाफ 43 नाबाद और भारत के खिलाफ 26 रन बनाकर वह अपनी टीम के हाईएस्ट स्कोरर थे. वर्ल्ड कप में टॉप स्कोरर में शुमार हैं. 

इसे भी पढ़ेंः T20 world cup : आईपीएल खेलने से भारत को हुआ नुकसान और न्यूजीलैंड को फायदा, जानिए कैसे

4. मुजीब उर रहमान- अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने अपनी गेंदबाजी से वर्ल्ड कप में सभी को प्रभावित किया है. स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर उन्होंने सभी को चौंका दिया. वह 
फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में है लेकिन उनके रिटेन होने की संभावना लगभग शून्य है. ऐसे में मेगाआक्शन में उनकी कीमत भारी भरकम हो सकती है. 

आपको बता दें कि आईपीएल की पुरानी आठ टीमें अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. रिटेन करने के लिए 1 नवंबर से 30 नवंबर तक का समय आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास है. इसके बाद 1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक दो नई आईपीएल टीमें तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इसके बाद खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होगी, जो दिसंबर अंत या जनवरी के शुरू में हो सकती है. 

Source : Sports Desk

उप-चुनाव-2022 ipl-2022 ipl-2022-mega-auction आईपीएल न्यूज Charith Asalanka IPL 2022 News IPL 2022 updates IPL 2022 Auction आईपीएल खबर चरिथ असलंका पैथम निशांका paitham nishanka David Wiese डेविड विसे मुजीब उर रहमान Mujeeb ur Rehman
Advertisment
Advertisment
Advertisment