आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में देसी और विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है. फ्रेंचाइजियां (Franchisees) खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा लुटाई हैं. आईपीएल 2022 के लिए दसो टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा. इनमें 66 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. मेगा ऑक्शन में सभी टीमें ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. जबकि दूसरी ओर मिस्टर आईपीएल (Mr. IPL) सुरेश रैना (Suresh Raina) को आईपीएल 2022 के लिए किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. सुरेश रैना के अनसोल्ड (Unsold) रहने से रैना के फैंस का दिल टूट गया है.
सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल में सबसे ज्यादा एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से मुकाबले खेले हैं. आईपीएल 2021 में सुरेश रैना का प्रदर्शन अच्छा नहीं था यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए सुरेश रैना को रिलीज किया. उम्मीद की जा रही थी कि सीएसके सुरेश रैना को मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में खरीद लेगी. लेकिन मेगा ऑक्शन में सीएसके के अलावा किसी भी टीम ने सुरेश रैना को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
सुरेश रैना (Suresh Raina) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की दोस्ती किस से छुपी हुई है. हर कोई दोनों खिलाड़ियों के बीच मधुर रिश्ते और प्रगाढ़ दोस्ती की मिसाल देता है. लेकिन अब ये साथ पीछे छूट गया है. मिस्टर आईपीएल (Mr. IPL) सुरेश रैना ने अपनी किताब में भी लिखा है कि आज मैं जो भी कुछ हूं, वो अपने दम पर हूं. मुझ में हुनर था इसलिए इतना क्रिकेट मैं खेल सका. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में रैना के अनसोल्ड होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि एमएस धोनी और सुरेश रैना के बीच रिश्तों में खटास हो गई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: वार्नर के आने से दिल्ली मजबूत, खरीदे इतने विदेशी खिलाड़ी
सुरेश रैना (Suresh Raina) के आईपीएल करियर (IPL Career) की बात करें तो आईपीएल में सुरेश रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 205 मुकाबले खेले, जिसमें 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए हैं. आईपीएल में रैना ने एक शतक और 39 अर्धशतक भी जमाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन है.