IPL 2022 auction and schedule: आईपीएल 2022 (IPL2022) की तैयारी तेजी से चल रही है. सभी आईपीएल प्रेमियों को इंतजार है कि कब आईपीएल के ऑक्शन होंगे और कब शेड्यूल सामने आएगा. वैसे तो तमाम मीडिया रिपोर्ट्स इस बारे में कयास लगा रही हैं लेकिन तमाम आईपीएल प्रेमियों के निगाहें एक ट्वीट पर टिकी हैं. उस ट्वीट के आते ही तमाम कयास बंद हो सकते हैं और आईपीएल (IPL) की तमाम बातें सामने आ सकती हैं, यही नहीं, आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) की डेट और आईपीएल 2022 शेड्यूल (IPL 2022 Schdule) के बारे में सही-सही पता लग सकता है.
इसे भी पढ़ेंः David Warner and SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर ने कह दी ऐसी बात, लोग सुनकर चौंके
इस बार का आईपीएल ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि इस बार आठ की बजाय दस टीमें आईपीएल में हिस्सा लेंगी. लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमें की गई हैं. हालांकि अहमदाबाद की टीम के लेटर ऑफ इंटेंट पर पेंच फंसा है. हालांकि इस बारे में भी दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद को अनुमति दे दी गई है लेकिन औपचारिक ऐलान बाकी है. यानी अहमदाबाद के बारे में भी अभी औपचारिक ऐलान होना है. इसके बाद आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) की डेट और आईपीएल 2022 शेड्यूल (IPL 2022 Schdule) सामने आना है. वैसे तो ऑक्शन की तारीख 12-13 फरवरी (12-13 February) बताई जा रही है औऱ आईपीएल शेडूयल 25 मार्च या 2 अप्रैल से होने के संभावना है लेकिन कोरोना के बढ़ते असर को देखकर लगता है कि इन दावों में तमाम हेरफेर हो सकते हैं. ऐसे में तमाम दावे मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहे हैं लेकिन पुख्ता जानकारी कहीं भी नहीं है. बीसीसीआई ने कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है. सिर्फ एक ट्वीट है, जिसके होते ही तमाम औपचारिक ऐलान होने लगेंगे.
A complete breakdown of the VIVO IPL 2022 Player Retention.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 30, 2021
More details here - https://t.co/osE28OG4VS #VIVOIPL pic.twitter.com/TcTpKaznKd
ये ट्वीट है इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडलर का. इस ट्वीटर हैंडलर पर अंतिम ट्वीट 30 नवंबर 2021 को किया गया था, जिसमें आईपीएल रिटेंशन के बारे में बताया गया था. माना जा रहा है कि अगला ट्वीट अहमदाबाद के लेटर ऑफ इंटेट के बारे में होगा. इसके बाद आईपीएल 2022 ऑक्शन और आईपीएल 2022 शेड्यूल के बारे में ट्वीट होगा. अब आईपीएल प्रेमियों की निगाहें इस बात पर हैं कि कब इस ट्वीटर अकाउंट पर अगला ट्वीट होता है.