IPL 2022 : 26 मार्च यानी शनिवार से फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन का शुभारंभ हो रहा है. इस बार 2 नई टीमें चैंपियनशिप के लिए फाइट करेंगी. IPL 2022 (Indian Premiere League 2022 ) की रौनक भले ही इंडियन प्लेयर्स होते हैं, लेकिन कई बार ओवरसीज खिलाड़ी ही तय करते हैं कि कप कौन जीतेगा. तो आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो इस IPL में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.
1. सबसे पहले बात डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की. चेन्नई की टीम में ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन और मिचेल सैंटनर जैसे अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं, लेकिन धोनी का ट्रंप कार्ड हैं इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली. मोइन अली की धारदार ऑफ ब्रेक गेंदबाजी और पावर हिटिंग धोनी को फिर से कप जिता सकती है.
2. अब बात दिल्ली कैपिटल्स की, जिसमें मुस्तफिजुर रहमान, लुंगी एन्गिडी, रोमन पॉवेल जैसे धुरंधर है. लेकिन यहां सबसे बड़ा विदेशी फाइटर है डेविड वॉर्नर. वॉर्नर का बीता सीजन अच्छा नहीं रहा था, मगर अब वो पूरी लय में हैं. 3 बार ऑरेंज कैप पर हक जमा चुके वॉर्नर से दिल्ली को पहली ट्रॉफी की उम्मीद है.
3. गुजरात टाइटन्स का ये पहला IPL है. इस टीम में अल्जारी जोसेफ, लोकी फर्गुसन, डेविड मिलर और जेसन रॉय जैसे फॉरेन प्लेयर हैं. लेकिन इस टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं राशिद खान. अफगानिस्तान का ये लेग स्पिनर गुजरात को अपने दम पर ट्रॉफी जिता दे तो किसी को हैरानी नहीं होगी.
4. कोलकाता नाइटराइडर्स को IPL की सबसे पॉपुलर टीम में से एक माना जाता है, क्योंकि इस टीम के साथ किंग खान का नाम जुड़ा है. इस टीम में एलेक्स हेल्स, टिम साउदी. सैम बिलिंग्स, सुनील नरेन और पीटर कमिंस जैसे विदेशी खिलाड़ी हैं. लेकिन असली मैच विनर हैं आंद्रे रसेल. रसेल की पावर हिटिंग और डेथ ओवर में कसी हुई गेंदबाजी कोलकाता को चैंपियन बना सकती है.
5. लखनऊ सुपर जायंट्स का भी ये पहला IPL है. टीम में मार्कस स्टॉयनिस, एविन लुइस, मार्क वुड और जेसन होल्डर जैसे नामचीन प्लेयर्स हैं, लेकिन यहां सबसे बड़ा फॉरेन फैक्टर हैं क्विंटन डी कॉक. डीकॉक अच्छे कीपर भी हैं और पावरप्ले में तेजी से रन बटोरने की काबिलियत रखते हैं.
6. मुंबई इंडियंस, ये टीम इस बार भी फेवरेट है. टाइमल मिल्स, डेनियल सैम्स, पोलार्ड और फैब एलन इस टीम की विदेशी बेंच को मजबूती देते हैं. लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस का असली भरोसा हैं जोफ्रा आर्चर. बुमराह के साथ जोफ्रा की जोड़ी सबसे घातक पेस अटैक होगा.
7. पंजाब किंग्स की टीम में बैनी हॉवेल, ओडेन स्मिथ, कगिसो रबाडा और जॉनी बेयरस्टो जैसे विदेशी सितारे हैं. मगर असली फोकस रहेगा लियम लिविंगस्टोन पर, जो कि एक सॉलिड हिटर होने के साथ ही अच्छे पार्टटाइमर स्पिन बॉलर हैं.
8. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विराट कोहली इस टीम के सदस्य हैं लेकिन आज तक ये टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. टीम में ग्लेन मैक्सवेल, फिन एलन, फैफ डुप्लेसी जैसे धुरंधर हैं, मगर सबसे बड़ा मैच विनिंग फैक्टर होंगे जोश हेजलवुड. हेजलवुड पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में कमाल की गेंदबाजी करते हैं.
9. राजस्थान रॉयल में विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो वेन डर डुसैं, जिमी नीशम, शिमरॉन हेटमायर और ट्रेंट बोल्ट के नाम है, लेकिन इनसे बड़ा फैक्टर होंगे जॉस बटलर.
10. सनराइजर्स हैदारबाद की टीम में निकोलस पूरन, सीन एबॉट, ग्लेन फिलिप्स और रोमारियो शेफर्ड जैसे अच्छे टी20 प्लेयर हैं. लेकिन यहां नजर रहेगी मार्को येनसन के गेम पर.
Source : Pooja