IPL News : इस खिलाड़ी ने मचाई धूम, 1548 चौक्के और 686 छक्के मार डाले

IPL 2022 : इस बार मेगा ऑक्शन है तो जो खिलाड़ी रिटेन नहीं हुए हैं. साथ ही शानदार खेल दिखाया है उन्हें टीमें हर हालत में उनको अपने साथ लेना चाहेंगी.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2022

ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली क्रिकेट लीग है. यहां मौजूद सभी टीमें एक से एक धाकड़ है. जिससे इस लीग में चौक्को और छक्कों की बारिश होती है. आईपीएल फैंस को चाहिए भी यही कि हर गेंद पर बल्लेबाज जोरदार शॉट खेले. और हर एक मैच में स्कोर बनाने का रिकॉर्ड टूटे. तो आज हम आपको कि आईपीएल 2021 में किस टीम ने सबसे ज्यादा चौक्को और छक्कों में डील की है. जिससे आईपीएल 2022 में  ये टीमें और खिलाड़ी अपनी इस जबरदस्त फॉर्म को बरकरार रखेंगे.

चौक्कों का आंकड़ा

शुरुआत करते हैं चौक्कों से. आईपीएल 2021 की बात करें तो पूरे टूर्नामेंट में 1548 चौक्के लगे हैं. और अगर टॉप 5 टीमों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा 233 चौक्के मारे हैं. इसके बाद चेन्नई (231), कोलकाता (220), RCB (190) और राजस्थान (187) का नंबर आता है.

अगर प्लेयर्स की बात करें तो इसमें बाजी मारी है चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ ने. इन्होने पूरे टूर्नामेंट में 64 चौक्के मारे हैं. इनके बाद शिखर धवन (63), फाफ डु प्लेसिस (60), पृथ्वी शॉ (56) और शुभमन गिल (50) का नंबर आता है. 

छक्कों का आंकड़ा

अब बात करते हैं छक्कों की. आईपीएल 2021 में टोटल 686 छक्के लगे थे. जिसमें आईपीएल 2021 की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स नंबर 1 हैं. चेन्नई के बल्लेबाजों ने 115 बार गेंद को मैदान से बहार फेंका है. इसके बाद कोलकाता (98), पंजाब(93), राजस्थान (90) और RCB (79) का नंबर आता है. 

प्लेयर्स की बात करें तो केेएल राहुल छक्के मारने के मामले में नंबर 1 रहे. उनके बल्ले से 30 छक्के आईपीएल 2021 में निकले. इनके बाद डु प्लेसिस (23), ऋतुराज (23), मैक्सवेल (21) और मोईन अली (19) का नंबर आता है.  

आंकड़ों से साफ़ है कि टीमों ने ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन उस टीम के कुछ खिलाड़ियों ने जानदार खेल दिखाया है. अब ऐसे में ये टीम यही चाहेंगी कि आईपीएल 2022 में उनके खिलाड़ी ऐसे ही चौक्को- छक्कों की बारिश करते रहें. हालांकि इस बार मेगा ऑक्शन है तो जो खिलाड़ी रिटेन नहीं हुए हैं. साथ ही शानदार खेल दिखाया है उन्हें टीमें हर हालत में उनको अपने साथ लेना चाहेंगी.

HIGHLIGHTS

  • IPL 2021 में 1548 चौक्के लगे
  • IPL 2021 में टोटल 686 छक्के लगे
ipl-2022-mega-auction ipl-2022-auction-2022 ipl 2021 ipl auction ipl 2022 teams IPL 2022 News IPL Mega Auction 2022 ipl 2022 teams list new teams in ipl 2022 two new teams in ipl 2022 ipl 2022 new teams rcb auction 2021 new ipl teams 2022 2 new teams in i
Advertisment
Advertisment
Advertisment