IPL से बाहर हुई ये टीमें, जानिये उनके नाम

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी, लेकिन IPL के इतिहास में ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले IPL में 10 से ज्यादा टीमें उतर चुकी हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
IPL

IPL से बाहर हुई ये टीमें, जानिये उनके नाम( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी, लेकिन IPL के इतिहास में ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले IPL में 10 से ज्यादा टीमें उतर चुकी हैं. IPL के इतिहास में कुछ ऐसी भी टीमें आईं जो कुछ सीजन खेलकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा ले गई हैं. इन टीमों से एक टीम तो आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी. बाद में कुछ टीमों को BCCI ने IPL से बाहर कर दिया तो कुछ अपने आप ही मैदान छोड़ चले गए. तो आइए आपको हम इन टीमों का इतिहास बताते हैं.

क्रिकेटप्रेमियों को ये पता है कि IPL 2022 में 10 टीमें खेलेंगी. लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें आईपीएल में खेलने के लिए तैयार है. जब 2008 में IPL की शुरुआत हुई थी तब मुंबई इंडियंस की टीम सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी. रिलायंस ग्रुप ने मुंबई इंडियंस टीम को करीब 112 मिलियन डॉलर में खरीदा था. 2011 में 2 नई टीमें पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स IPL से जुड़ीं. तब पहली बार 10 टीमें लीग में उतरी थीं. सहारा ग्रुप ने पुणे को 370 मिलियन डॉलर में, जबकि आरएसडब्ल्यू ग्रुप ने कोच्चि को 333.3 मिलियन डॉलर में खरीदा था. केवल एक सीजन में कोच्चि की टीम उतरी और 8वें पायदान पर रही थी. 

2011, 2012 और 2013 के IPL सीजन में पुणे वॉरियर्स की टीम उतरी थी, लेकिन हमेशा की तरह ही टीम का प्रदर्शन  खराब रहा. पुणे वॉरियर्स की टीम पहले 2 सीजन में 9वें स्थान पर तो 2013 में 8वें नंबर थी. 2016 और 2017 में फिक्सिंग की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए आईपीएल में प्रतिबंध कर दिया गया था, तब गुजरात लॉयंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को मौका मिला था.

IPL 2016 में पुणे सुपरजायंट्स की टीम सातवें और 2017 में रनरअप रही थी. फाइनल में मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपरजायंट्स को एक रन से हराया था. वहीं, 2016 में गुजरात लॉयंस की टीम तीसरे और 2017 में 7वें नंबर पर रही थी. आपको बता दें कि 2008 से 2012 तक डेक्कन चार्जर्स के नाम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल खेली थी.

Source : Deepak Pandey

ipl-2022 ipl-2022-mega-auction indian premier league Indian Premier League 2022 IPL Mega Auction 2022 two new IPL teams ten IPL teams names
Advertisment
Advertisment
Advertisment