IPL 2022 Mega Auction Special : 2021 जाने को है. हम सभी 2022 में प्रवेश करने जा रहे हैं. अब ऐसे में हम सभी ये जानना चाहते हैं कि बीते साल वो कौन सा चेहरा रहा जिसके बारे में हर तरफ चर्चा रही. किसने हम सभी के दिल में अपने लिए खास जगह बनाई. उस खास शख्स का नाम है केएल राहुल (KL Rahul). जी हाँ. कमाल लाजबाव राहुल. राहुल ने 2021 में सभी को अपने प्रदर्शन से चौका दिया. आईपीएल (IPL) के साथ-साथ इंटरनेशनल मैचों में भी कई यादगार परियां अपने बल्ले से निकाली. अब चाहे वो इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 108 रन हो या फिर आईपीएल की सफल टीम चेन्नई (CSK) के खिलाफ बनाए 98 रन हो. हर किसी की जबां पर बस राहुल का ही नाम है. अब आईपीएल के मेगा ऑक्शन को ही देख लीजिये. केएल राहुल इस समय सबसे डिमांडिंग प्लयेर्स में सबसे आगे हैं. आईपीएल ऑक्शन बोली का रिकॉर्ड हो सकता है इस बार राहुल बना ही दें.
केएल राहुल की डिमांड और चर्चे ऐसे ही नहीं हो रहे हैं. उनका प्रदर्शन बोल रहा है. 2021 की बात करें तो राहुल ने 4 टेस्ट की 8 इनिंग्स में 315 रन बनाए हैं. 129 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. औसत की बात करें तो ये 40 के करीब है. अब बात करते हैं वन-डे की. 2021 में राहुल ने 3 वन डे मैच खेले हैं. बल्ले से 177 रन निकले हैं. औसत 90 के करीब है. जो बताता है कि राहुल का बल्ला इस समय आग उगल रहा है.
अब आते हैं टी20 फॉर्मेट पर. 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में राहुल ने 289 रन बनाए हैं. औसत 30 के करीब है. जो टी20 में बेहद ही शानदार माना जाता है. औसत के साथ स्ट्राइक रेट रहा है 131 का. वहीं आईपीएल में 13 मैच राहुल ने खेले हैं. रन बनाए 626, औसत 63 का और स्ट्राइक रेट है 139 का. आंकड़ों से आप समझ ही सकते हैं कि राहुल की ट्रैन रुकने का नाम ही नहीं ले रही है.
हम भारतीय तो यही उम्मींद करते हैं कि 2021 के जैसे 2022 भी राहुल के लिए शानदार हो. अपने कमाल प्रदर्शन से भारत को टी20 वर्ल्ड कप का सरताज बनाएं.