IPL 2022 : Mumbai-Rajasthan के बीच आज कड़ा मुकाबला, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके ईशान किशन (Ishan kishan) पूरी तरह फॉर्म में हैं. वहीं टीम के फिनिशरों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Rohit sharma and sanju samson

Rohit sharma and sanju samson ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 2 अप्रैल 2022 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस (MI) को सीजन के अपने शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सीज़न के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया था. मुंबई इंडियंस ने पहला मैच हारने का अपना नौ साल का रिकॉर्ड जारी रखा. हालांकि मुंबई का बल्लेबाजी क्रम जरूर शानदार रहा है, लेकिन इसे जीत में अभी तक नहीं बदला जा सका है.  

यह भी पढ़ें : IPL 2022: आज होगी PBKS - KKR की टक्कर, दोनों के बीच अभी तक खेले गए इतने मुकाबले!

मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके ईशान किशन (Ishan kishan) पूरी तरह फॉर्म में हैं. वहीं टीम के फिनिशरों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हालांकि मुंबई इंडियंस के गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतर गेंदबाजी करने में नाकाम साबित हुए थे जिसका फायदा दिल्ली के बल्लेबाजों ने खूब उठाया. बल्लेबाजों ने चारों तरफ चौके-छक्के लगाकर टीम को न सिर्फ मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि टीम को बेहतर जीत भी दिलाई. यहां तक ​​कि जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) ने भी उस दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. इस बीच, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) ने अपने शुरुआती मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बेहतरीन जीत हासिल की है. संजू सैमसन (sanju samson) की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए और उनका गेंदबाजी प्रदर्शन भी उतना ही प्रभावशाली रहा.

टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इस स्टेडियम में अब तक दो मैच खेले गए हैं जहां दोनों के विपरीत परिणाम आए हैं. जहां पहला मैच हाई स्कोरिंग था वहीं दूसरे मैच में फैसला मामूली स्कोर से हुआ. स्टेडियम की बाउंड्री छोटी होने की वजह से स्पिनरों को बहुत कम सहायता मिलने की उम्मीद है. हालांकि बल्लेबाजों के लिए यह मैदान पूरी तरह अनुकूल है. टॉस जीतने वाला कप्तान शायद पहले गेंदबाजी करना चाहेगा. 

 

मुंबई इंडियंस (MI) प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी

राजस्थान रॉयल्स (RR) प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा. 

Rohit Sharma mumbai-indians sanju-samson rajasthan-royals delhi-capitals surya-kumar-yadav ishan-kishan मुंबई इंडियंस playing eleven ipl 9th match r ashawin राजस्थान रॉयलस् प्लेइंग इलेवन
Advertisment
Advertisment
Advertisment