IPL 2022: वर्ल्ड कप कराएगा आईपीएल में भारी फायदा, नये चेहरों पर लगेगी करोड़ों की बोली

आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) के लिए टीमें विशेष रणनीति बना रही हैं. इससे पहले वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी निगाह है.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
ipl 2022

ipl 2022( Photo Credit : tweeter )

Advertisment

IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) की तैयारी जोरों से चल रही है. टीमें आईपीएल में करोड़ों रुपये की बोली लगाने  के लिए विशेष रणनीति बना रही हैं. बड़े-बड़े खिलाड़ियों जैसे डेविड वार्नर, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर पर करोड़ों रुपये की बोली लगेगी लेकिन कुछ नये चेहरों पर भारी-भरकम बोली लग सकती है. इसकी वजह है अंडर-19 वर्ल्ड कप. इस समय अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप. इस समय वेस्टइंडीज में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है. इसमें कई चेहरे ऐसे हैं, जो आईपीएल 2022 ऑक्शन में भी दिखाई देंगे. यह वर्ल्ड कप 15 जनवरी से शुरू हुआ है, जो कि 5 फरवरी तक चलेगा. 11 से 13 फरवरी के बीच मेगा ऑक्शन होने हैं. जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगा, वह आईपीएल टीमों की नजर में आ जाएगा. उस पर आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमें मेगा ऑक्शन में अच्छी खासी बोली लगा सकती हैं. खास बात ये भी है कि हाल ही में रणजी ट्रॉफी का आयोजन कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया. कूच बिहार ट्रॉफी भी बीच में रोक दी गई. ऐसे में घरेलू क्रिकेटरों का हालिया प्रदर्शन देखने के लिए अब अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप ही अंतिम टूर्नामेंट है. 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल टीमें मेगा ऑक्शन से पहले मुश्किल में फंसीं 

अगर वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो अभी तक इस वर्ल्ड कप में भारत का एक ही मैच हुआ है, जो दक्षिण अफ्रीकी टीम से था. इसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की. इस मैच में भारतीय कप्तान यश ढुल, स्पिन गेंदबाज विक्की ओस्वाल और राज अंगद ने शानदार प्रदर्शन किया. यश ढुल ने जहां शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाने पर 82 रन बनाकर पारी को संभाला, वहीं विक्की ओस्वाल ने 5 और राज अंगद ने 4 विकेट चटकाए. इनके प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हराया. आगे-आगे जैसे मैच होते जाएंगे, भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शऩ भी स्पष्ट हो जाएगा. 5 फरवरी के बाद साफ हो जाएगा कि किस खिलाड़ी पर ऊंची बोली लग सकती है.

मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, विराट कोहली, रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ सहित तमाम आईपीएल दिग्गज अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन करके ही आगे आए थे. इसमें मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ भारत की कप्तानी में भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुका है. इस बार अगर भारत जीता तो यह पांचवीं बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत के नाम होगा.

ipl-news ipl-2021 ipl-2022 IPL 2022 Auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment