आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच चरम पर है. सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आईपीएल (IPL) के इस सीजन का कल 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एसआरएच (SRH) को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने एक बार फिर अपनी रफ्तार से सबको दंग कर दिया. उमरान ने कल आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद डाली. जिससे सभी हैरत में आ गए हैं.
उमरान मलिक (Umran Malik) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी की और थोड़ा मंहगे साबित हुए. उमरान मलिक ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 12 रन की इकॉनोमी से 48 रन खर्च किए. कल उनको एक भी विकेट नहीं मिला. लेकिन उनकी रफ्तार ने सबको हैरत में डाल दिया है. सीएसके के खिलाफ उमरान मलिक (Umran Malik) ने 10वें ओवर में 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली. उमरान मलिक के ये गेंद आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद रही.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: धोनी के कप्तान बनते ही गायकवाड़ रंग में, पहुंचे सचिन के पास
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उमरान मलिक (Umran Malik) का प्रदर्शन शानदार रहा है. आईपीएल के इस सीजन में उमरान ने अब तक खेले 9 मुकाबलों में 19.13 के एवरेज से 15 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उमरान मलिक (Umran Malik) का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट रहा है. उम्मीद की जा रही है इस प्रदर्शन की बदौलत जल्द ही उमरान मलिक भारतीय टीम में दिखाई दे सकते हैं.