Umran Malik, Mukesh Choudhary, Mohsin Khan, Kuldeep Sen IPL 2022: IPL के शुरू होने के बाद इस मंच ने कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में जाकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. आईपीएल (IPL 2022) में मौका मिलने के बाद आज कई भारतीय खिलाड़ियों का करियर आसमान छू रहा है. कई खिलाड़ियों में जबरदस्त टैलेंट था, लेकिन बेहतर मंच नहीं होने की वजह से उन्हें उभरने का मौका नहीं मिला, लेकिन आईपीएल आने के बाद कई खिलाड़ी रातों-रात स्टार बन गए.
ये भी पढ़ें : IPL 2022 के फाइनल मैच का ऐलान, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला
यहां हम कुछ ऐसे ही गेंदबाजों की बात करेंगे जिन्हें आईपीएल से पहले किसी ने नाम तक नहीं सुना था, लेकिन किसी न किसी फ्रैंचाइजी में मौका मिलते ही आज वह छा गए हैं. आईपीएल 2022 में ऐसे चार गेंदबाज हैं, जो अपने-अपने टीमों के लिए बेहतर गेंदबाज साबित हो चुके हैं. यहां तक कि कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने इन खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की है. ये गेंदबाज हैं उमरान मलिक (Umran Malik), मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary), मोहसिन खान (Mohsin Khan) और कुलदीप सेन (Kuldeep sen) जो इस आईपीएल में सनसनी मचा रहे हैं.
तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं उमरान मलिक
बात करते हैं जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की. उमरान मलिक ने अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा में हैं. उनकी गेंद गोली की तरह निकलती है. उमरान इस सीजन में सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजी कर चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में रिटने किया है. वे आईपीएल के पिछले 9 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) को उनके बेस प्राइस पर खरीदा है. उन्हें आईपीएल ऑक्शन 2022 में टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. मुकेश ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं 11 विकेट ले चुके हैं. वे इससे पहले भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन इस बार आईपीएल की वजह से सबका ध्यान उन पर गया.
मोहसिन खान (Mohsin Khan) भी कर रहे बेहतरीन गेंदबाजी
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के मोहसिन खान (Mohsin Khan) इस आईपीएल में बेहतरीन के गेंदबाज साबित हो रहे हैं. उन्हें लखनऊ ने आईपीएल ऑक्शन 2022 (IPL auction 2022) में 20 लाख रुपये में खरीदा था. मोहसिन ने इस सीजन में महज 4 मैच खेले हैं और इस दौरान 8 विकेट ले चुके हैं. वे इस टूर्नामेंट से पहले दूसरे मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. राजजस्थान रॉयल्स (RR) के कुलदीप सेन (Kuldeep sen) का नाम भी काफी चर्चा में हैं. कुलदीप (Kuldeep sen) ने राजस्थान रॉयल्स के अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 5 मैच खेलते हुए 8 विकेट हासिल किए हैं. उन्हें राजस्थान ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था.