Advertisment

IPL 2022: कोहली पर लगाने वाले हैं दांव तो हो जाएं सावधान, आंकड़े दे रहे ये गवाही

आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आज का दिन काफी खास होने वाला है. क्योंकि विराट कोहली आईपीएल करियर में तीसरी बार क्वालीफायर टू (Qualifier 2) मुकाबले खेलेंगे.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच चरम पर है. क्योंकि आईपीएल के इस सीजन का क्वालीफायर टू (Qualifier 2) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से है. आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आज का दिन काफी खास होने वाला है. क्योंकि विराट कोहली आईपीएल करियर में तीसरी बार क्वालीफायर टू (Qualifier 2) मुकाबले खेलेंगे. 

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) विराट कोहली (Virat Kohli) रनों के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. लेकिन पिछले दो-तीन मुकाबलों की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन निकले हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है, कि आज के मुकाबले में भी विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं. 

विराट कोहली (Virat Kohli) का आईपीएल के इस सीजन में जिस तरह से प्रदर्शन रहा है, वैसा ही प्रदर्शन इससे पहले खेले क्वालीफायर टू (Qualifier 2) में भी रहा है. आरसीबी (RCB) की टीम पहली बार साल 2011 में पहली बार क्वालिफायर 2 में पहुंची थी. इस मुकाबले में आरसीबी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 43 रनों से हराकर मुकाबला जीता था. लेकिन विराट कोहली इस मुकाबले में 12 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 8 रन पर पवेलियन वापस लौट गए थे. 

इसके बाद आरसीबी (RCB) की टीम दूसरी बार साल 2015 में क्वालीफायर टू (Qualifier 2) मुकाबला खेले थी. आरसीबी की टीम 22 मई 2015 को सीएसके (CSK) के खिलाफ मुकाबला खेली थी. इस मुकाबले में आरसीबी को 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में भी विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ खास नहीं कर पाए थे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: विराट कोहली के फैन को उठा ले गई पुलिस, वजह कर देगी हैरान

आईपीएल 2015 के बाद आरसीबी (RCB) की टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) में क्वालीफायर टू (Qualifier 2) में जगह बनाने में सफल हुई है. आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी की टीम जिस तरह से खेल दिखाई है. उम्मीद है कि मुकाबला भी जीतने में सफल होगी. देखना है की आज के मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से कितना रन निकला है. अगर आप विराट कोहली पर दांव लगाने वाले हैं, तो पिछले प्रदर्शन को देखकर सोच विचार करके ही दांव लगाएं. 

Virat Kohli ipl ipl-2022 rcb-vs-rr royal-challengers-bangalore Qualifier 2 Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royalsa
Advertisment
Advertisment