Advertisment

IPL 2022 : विराट कोहली का एक रन 4.39 लाख रुपये का, जानिए हार्दिक पांड्या-रोहित शर्मा सहित तमाम दिग्गजों के रेट

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में तमाम दिग्गजों को बड़ी-बड़ी कीमत पर फ्रेंचाइजी टीमों ने खरीदा या रिटेन किया था.  आइए जानते हैं कि इतने बड़े दिग्गजों ने रेट की तुलना में कितने रन बनाए और इस हिसाब से एक रन की कीमत कितनी रही. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
ipl 2022

ipl 2022( Photo Credit : google search)

Advertisment

IPL 2022 : आईपीएल 2022 में विराट कोहली के एक रन की कीमत रही करीब 4.39 लाख रुपये. और सटीक जानना चाहते हों आप तो ये रेट रहा लगभग 439,882.62 रुपये. आप सोच रहे होंगे कि ये हम क्या कह रहे हैं तो आपको बता दें कि विराट कोहली को आरसीबी की टीम ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इस आईपीएल में विराट कोहली ने कुल 16 मैच खेले और इन मैचों में 341 रन बनाए. इस हिसाब से यदि एक रन की कीमत गणित के स्टैटिक्स से निकाली जाए तो विराट कोहली के एक रन की कीमत हुई करीब लगभग 439,882.62 रुपये. इस लिस्ट में अन्य दिग्गज बल्लेबाजों के रन की कीमत निकाली जाए तो बहुत इंट्रस्टिंग डाटा निकलकर आता है. 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022 : पांड्या ने किया बटलर को आउट, रोहित शर्मा-विराट कोहली खुश !

इस सीजन में रोहित शर्मा के एक रन की कीमत लगभग 597,014.92 रुपये. मोटे-मोटे तौर पर देखें तो 5.97 लाख रुपये. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. उन्होंने कुल 268 रन 14 मैचों में बनाए. इस तरह उनका एक रन मुंबई इंडियंस को 5.97 लाख रुपये का पड़ा. इसके अलावा हार्दिक पांड्या के एक रन की कीमत 3.08 लाख रुपये रही. डिटेल में बताएं तो 308,008.21 रुपये. इसके अलावा लखनऊ सुपर जॉएंट्स के कप्तान केएल राहुल के एक रन की कीमत  2,75,974.025 रुपये रही. उन्हें टीम ने 17 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था और आईपीएल में 15 मैचों में कुल 616 रन उन्होंने बनाए. इस सीजन में रन मशीन बन गए जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम के साथ 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा 863 रन बनाए. उनके एक रन की कीमत इस हिसाब से 115,874.85 रुपये रही. मोटे-मोटे तौर पर 1.15 लाख रुपये. इसी तरह ईशान किशन, जिनके लिए मुंबई इंडियंस ने बहुत ऊंची बोली लगाई थी. उनका एक रन 364,832.53 रुपये का पड़ा. उन्हें 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और 14 मैचों मे उन्होंने कुल 418 रन बनाए. 

Virat Kohli Rohit Sharma hardik pandya ipl-2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment