IPL 2022: इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को बनाया चैंपियन, लेकिन एक भी मुकाबला नहीं खेले

आईपीएल (IPL) शुरू होने से पहले बल्ले से कमाल करने वाले खिलाड़ियों को खरीद तो ली, लेकिन अभी तक आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेलने का मौका नहीं दी हैं.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Yash Dhull 2

Yash Dhull 2 ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है, सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन दूसरी टीम से शानदार हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लीग के मुकाबलों का अंतिम दौर चल रहा है. आईपीएल के इस सीजन में कुछ युवा खिलाड़ियों को टीमें खेलने का मौका दीं, तो वहीं कुछ ऐसे भी रहे जो आईपीएल (IPL) शुरू होने से पहले बल्ले से कमाल किए. फ्रेंचाइजियां उनपर बोली भी लगाईं. अभी तक आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेलने का मौका नहीं मिला है. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.  

1. यश ढुल: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में यश ढुल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 50 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन यश ढुल (Yash Dhull) को आईपीएल के इस सीजन में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. यश ढुल ने अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान संभालने के साथ ही खिताब जिताया था. अंडर 19 विश्व कप में यश ढुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी.

यह भी पढ़ें: CSK vs GT: चेन्नई को चित करने के बाद गुजरात टाइटंस को मिला खास फायदा

2. राजवर्धन हंगरगेकर: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) राजवर्धन हंगरगेकर को 30 लाख रुपए की बेस प्राइज में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन चेन्नई की टीम ने हंगरेकर को अब तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया है. राज्यवर्धन हंगरेकर ने भी भारत को अंडर-19 का वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया था. यही वजह है कि सीएसके (CSK) उनको खरीदा था. लेकिन अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. 

ipl ipl-2022 yash dhull rajvardhan hangargekar
Advertisment
Advertisment
Advertisment