Advertisment

IPL 2023 में कॉन्वे ने लगाया 1000वां छक्का, जानें टॉप 4 खिलाड़ियों के नाम

CSK vs DC IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज दिल्ली और चेन्नई के बीच मुकाबला हो रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 1000 six in ipl 2023 by conway in csk vs dc match

ipl 2023 1000 six in ipl 2023 by conway in csk vs dc match( Photo Credit : News Nation Team )

CSK vs DC 1000 Six IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज दिल्ली और चेन्नई के बीच मुकाबला हो रहा है. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. उम्मींद करते हैं कि चेन्नई की टीम ये मुकाबला जीतकर पहले दो नंबर पर फिनिश करेगी. इस मुकाबले में कॉन्वे के बल्ले से 1000वां छक्का आईपीएल 2023 में निकला है. यानी आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि आईपीएल में इस बार गेंदबाजों की जमकर क्लास लगी है. आपको बता दें कि दिल्ली की टीम पहले ही आईपीएल 2023 से बाहर हो चुकी है. लेकिन चेन्नई के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है. आपको बताते हैं इस सीजन के टॉप 4 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं.

Advertisment

1. फाफ डुप्लेसिस

पहले नंबर पर हैं आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस. फाफ डुप्लेसिस सबसे ज्यादा रन के मामले में भी आगे हैं. साथ में छक्के भी खूब लगा रहे हैं. 13 मैचों में फाफ डुप्लेसिस के बल्ले से 36 छक्के निकले हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Yashasvi Jaiswal ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, अब तक इतिहास में नहीं हुआ ऐसा

Advertisment

2. शिवम दुबे

दूसरे नंबर पर हैं सीएसके के शिवम दुबे. दुबे के बल्ले से 30 छक्के 13 मैचों में निकले हैं. यानी कह सकते हैं कि इस आईपीएल 2023 में धोनी के लिए शिवम दुबे ने शानदार काम किया है.

3. मैक्सवेल 

Advertisment

तीसरे नंबर पर हैं आरसीबी के मैक्सवेल. मैक्सवेल ने 13 आईपीएल 2023 मुकाबलों में 30 छक्के लगाए हैं. हालांकि मैक्सवेल की टीम आरसीबी अभी भी आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की मंझदार में फंसी हुई है.

4. मार्कस स्टॉयनिस

मार्कस स्टॉयनिस चौथे नंबर पर हैं. लखनऊ के लिए शानदार ऑलराउंडर के तौर पर जाना जाता है. मार्कस स्टॉयनिस ने 13 मैचों में 26 छक्के लगाए हैं. उम्मींद करते हैं कि लखनऊ की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल रहेगी.

Advertisment

Delhi Capitals VS Chennai Super Kings dc-vs-csk Delhi Capitals vs Chennai Super Kings live score ipl-2023 IPL 1000 six
Advertisment
Advertisment