IPL 2023 1000th Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 15 साल पूरे हो चुके है. इस साल आईपीएल का 16वें सीजन जारी का रोमांच जारी है. दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 लीग का 1000वां मुकाबला इसी सीजन में खेला जाएगा. बता दें कि आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. अब आईपीएल का 1000वां मैच रविवार 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. इस ऐतिहासिक मुकाबले को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई कुछ खास तैयारियां कर रही है.
30 अप्रैल को खेला जाएगा आईपीएल का 1000वां मैच
आईपीएल का 1000वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 30 अप्रैल को खेला जाएगा. बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. मुंबई ने पांच बार 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की पहली चैंपियन टीम है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की पिछले साल भी फाइनल में पहुंची थी. ऐसे में 1000वां मैच भी इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Match Fixing: आईपीएल में फिर आया फिक्सिंग का मामला! मोहम्मद सिराज को दिया गया लालच
1000वें आईपीएल मैच के लिए बीसीसीआई की खास तैयारी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह 1000वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का जश्न मनाने के लिए बीसीसीआई एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इंडियन एक्सप्रेस की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल के 1000वें मैच का जश्न मनाने के लिए एक बड़े इवेंट का खास प्लान तैयार कर रही है. बीसीसीआई इस मैच का जश्न मनाने के लिए एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से करार किया है.
यह भी पढ़ें: WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ WTC Final और एशेज सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, यहां देखें स्क्वाड