IPL 2023: आईपीएल 2023 के शुरू होना फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी टीमों ने भी तैयारियों में जुट गई है. लेकिन फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है. इस बार आईपीएल के दिनों में कटौती की जा सकती है. इसकी बड़ी वजह है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (World Test Championship Final) जो 7 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेल सकती है. भारत इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 3-1 के अंतर से हरा देती है तो वह WTC की फाइनल में एंट्री कर लेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडम गिलक्रिस्ट को 2004 वाली टीम लग रही है ऑस्ट्रेलिया, जीत के लिए दिए गुरु मंत्र
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार होने वाला आईपीएल का 16वां सीजन 74 दिन की जगह 60 दिन का ही खेला जाएगा. हालांकि अभी आईपीएल की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के की मानें तो इस बार आईपीएल 1 अप्रैल से 31 मई तक ही खेला जाएगा. बता दें कि मार्च में महिला आईपीएल (Women's IPL) भी खेला जाना है. यह पहली बार है जब महिला आईपीएल का आयोजन हो रहा है. उसके बाद आईपीएल खेला जाएगा. अब देखना होगा कि बीसीसीआई इस पर क्या फैसला लेती है. हालांकि अभी तक इसका कोई ऑफिसियल ऐलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: Dhoni IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, धोनी शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे!, क्योंकि..
ICCका यह नियम बनेगा आईपीएल में रोड़ा
आईसीसी नियम के मुताबिक, आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट के सात दिन पहले और बाद तक किसी भी तरह के टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जा सकता है. ऐसे में 7 जून को होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आईपीएल में रोड़ा बन सकता है. बीसीसीआई के पास महिला आईपीएल और आईपीएल के लिए कुल मिलाकर 3 महीने की विंडो मौजूद है. अब आईपीएल की तारीखों का ऐलान होना बाकी है.