IPL 2023, 300 T20 dismissals for Dhoni in his 250th IPL game : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बतौर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का संभावित आखिरी मुकाबला भी हो सकता है. लेकिन इस मैच में उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे किसी हिंदुस्तानी विकेट कीपर के लिए तोड़ना नामुमकिन ही है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 250वें आईपीएल मुकाबले में टी-20 क्रिकेट का 300वां शिकार करके ये रिकॉर्ड बनाया और फिर तुरंत बाद एक कैच पकड़कर इस संख्या को 301 तक पहुंचा दिया. जी हां, धोनी ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर शुभमन गिल को स्टंप आउट करके पवैलियन भेजा, तो ये उनके टी20 करियर का 300वां शिकार था.
विकेट के पीछे गिल-साहा का शिकार
अपना 250वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने जडेजा की गेंद पर शुभमन को बिजली की तेजी से स्टंप आउट किया. ये धोनी के टी-20 कैरियर की 87वीं स्टंपिंग थी. इसमें से धोनी ने 34 स्टंपिंग इंटरनेशनल मैचों में की है. वहीं, साहा का कैच उनका कुल 214वां कैच था. इसमें से उन्होंने 57 कैच इंटरनेशनल मैचों में पकड़े हैं. इस समय सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों में कोई भी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के आसपास भी नहीं टिकता.
Lightning fast MSD! ⚡️ ⚡️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
How about that for a glovework 👌 👌
Big breakthrough for @ChennaiIPL as @imjadeja strikes! 👍 👍#GT lose Shubman Gill.
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp #TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @msdhoni pic.twitter.com/iaaPHQFNsy
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : आईपीएल फाइनल बनाएगी सहमति, PCB से छिनेगी एशिया कप की मेजबानी?
ऐसा रहा है धोनी का क्रिकेट करियर
महेंद्र सिंह धोनी ने फर्स्ट क्लास-टेस्ट के 131 मैचों में 364 कैच पकड़े हैं, तो 57 स्टंप किये हैं. वहीं, वनडे और लिस्ट ए के कुल 413 मैचों में 402 कैच 141 स्टंपिंग की है. तो 377 मुकाबलों में कुल 214 कैच और 87 स्टंपिंग की है. वहीं, सिर्फ आईपीएल की बात करें तो धोनी ने आईपीएल में कुल 180 शिकार किये हैं, जिसमें 138 कैच और 42 स्टंपिंग हैं.
HIGHLIGHTS
- MS Dhoni ने विकेट के पीछे टी-20 क्रिकेट में पूरे किये 300 शिकार
- शुभमन गिल को आउट करके छुआ 300 विकेट का आंकड़ा
- 377वें मैच में धोनी ने छुआ 300 शिकार का आंकड़ा