IPL 2023, Royal Challengers Bangalore Vs Lucknow Super Giants : आईपीएल के 43वें मुकाबले में आरसीबी बैटिंग कर रही है. लेकिन 16वें ओवर में बारिश की वजह से मैच रुक गया है. बारिश के आने समय तक आरसीबी ने 15.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिये हैं. कप्तान फाफ डु प्लेसिस 36 गेंदों पर 40 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं, तो उनका साथ दे रहे हैं दिनेश कार्तिक. डीके अभी 3 गेंदों पर एक ही रन बना पाए हैं. वहीं, विराट कोहली ने 30 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली और वो रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टंप आउट हो गए.
स्पिनर्स ने तोड़ी आरसीबी की कमर
लखनऊ की पिच काली मिट्टी से बनी है. इसे धीमी पिच के तौर पर जाना जाता है. लखनऊ ने इसे देखते हुए स्पिनर से ही पारी की शुरुआत कराई. पारी का दूसरा ओवर ही स्टोइनिश ने फेंका, तो अभी तक 1.2 ओवर नवीन उल हक और 1 ओवर यश ठाकुर ने फेंका है. बाकी के 12 ओवर स्पिनर्स ने फेंके हैं और सभी 4 विकेट हासिल किये हैं. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो, कृष्णप्पा गौतम और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया है. जबकि क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई अपने कोटे के चार-चार ओवर डाल चुके हैं और दोनों ने एक बराबर 21-21 रन दिए हैं. वहीं, अमित मिश्रा और के गौतम ने दो-दो ओवर में 10-10 रन देकर 1-1 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें :IPL 2023 Stats : यशस्वी जायसवाल सिर्फ ऑरेंज कैप ही नहीं, इस रेस में भी हैं सबसे आगे
इन संयोजन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें-
LSG प्लेइंग-XI : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर.
RCB प्लेइंग-XI : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
HIGHLIGHTS
- लखनऊ में आरसीबी और एलएसजी की भिडंत
- बारिश की वजह से रुका हुआ है मैच
- लखनऊ के स्पिनरों ने मैच पर पकड़ बनाई