Advertisment

IPL 2023: दिल्ली के खिलाफ RCB ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

IPL 2023, RCBvsDC, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, RCB won the toss and chose to bat : दिल्ली में आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है, जिसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ये महत्वपूर्ण मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, RCBvsDC, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, RCB won the toss and chose to bat : दिल्ली में आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है, जिसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ये महत्वपूर्ण मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों ने अपनी प्लेईंग 11 में बदलाव किया है. आरसीबी ने केदार जाधव को मैदान में उतारा है. 

दिल्ली पर भारी दिख रही है आरसीबी

एक साथ आईपीएल 2023 में पॉवर प्ले में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाली टीम आरसीबी है, तो दूसरी तरफ आईपीएल 2023 में पॉवर प्ले में दूसरी सबसे फिसड्डी टीम दिल्ली कैपिटल्स. वहीं, आरसीबी की बैटिंग शानदार रही है और आरसीबी पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम है. इस बार आईपीएल में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने कई शतकीय साझेदारियां निभाई हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का फॉर्म भी जाता दिख रहा है, तो कोई अन्य बल्लेबाज फॉर्म में आता नहीं दिख रहा. अकेले अक्षर पटेल गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही मोर्चों पर डटे हुए दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2023: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का हल्लाबोल, CSK ने MI को 6 विकेट से हराया

आरसीबी Vs डीसी का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैचों में आरसीबी का पलड़ा पूरी तरह से भारी है. 29 मैचों में 18 मैच जीतकर आरसीबी दिल्ली की टीम से मीलों आगे दिखती है. वहीं, दोनों टीमों के बीच आखिरी 4 मुकाबलों में भी आरसीबी ने बाजी मारी है. यही नहीं, साल 2021 से आरसीबी दिल्ली के खिलाफ अजेय रही है. अगर आज का मैच आरसीबी जीत लेती है, तो ये सातवां मौका होगा, जब आईपीएल के सीजन के दोनों ही मैचों में आरसीबी ने दिल्ली को हराया हो. पिछले मैच में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जमाया था और आरसीबी के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम को समेट दिया था. 

दोनों टीमों का प्लेईंग -11 इस प्रकार है.

दिल्ली कैपिटल्स :  फिल साल्ट (विकेट कीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अमन हकीम खान, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और खलील अहमद.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), केदार जाधव, वनिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हैजलवुड

HIGHLIGHTS

  • आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीता टॉस
  • फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
  • दिल्ली के खिलाफ आरसीबी का रिकॉर्ड बेहद मजबूत
ipl-2023 rcb delhi-capitals-vs-royal-challengers-bangalore rcbvsdc दिल्ली कैपिटल्स IPL 2023 live
Advertisment
Advertisment
Advertisment