Advertisment

IPL 2023: DC ने RCB को 7 विकेट से हराया, फिल साल्ट ने खेली विस्फोटक पारी

IPL 2023, Royal Challengers Bangalore Vs Delhi Capitals, DC won by 7 wickets : मैच जल्दी खत्म करने के चक्कर में फिल सॉल्ट कर्ण शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए, उस समय दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Phil Salf

DC won by 7 wickets( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, Royal Challengers Bangalore Vs Delhi Capitals, DC won by 7 wickets : दिल्ली कैपिटल्स ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के दम पर आरसीबी की तरफ से रखे गए 182 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. और आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट पॉवर प्ले के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर गिरा. डेविड वॉर्नर 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. ये विकेट 60 रनों के स्कोर पर गिरा. आरसीबी के लिए दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी मिचेल मार्श और फिल साल्ट ने की. कुल 119 रनो के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा. मिचेल मार्श 17 गेंदों 26 रन बनाकर आउट हुए और हर्शल पटेल का शिकार बनें. मैच जल्दी खत्म करने के चक्कर में फिल सॉल्ट कर्ण शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए, उस समय दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. अक्षर पटेल ने आते ही कर्ण शर्मा की गेंद पर छक्का मार दिया. अक्षर पटेल 8 रनों पर नाबाद रहे, तो राइली रूसो 35 रन बनाकर नाबाद लौटे, उन्होंने ही विजयी छक्का जड़ा. 

फिल साल्ट की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का हल्लाबोल

दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर फिल साल्ट आज अलग ही मूड में थे. टारगेट बोर्ड पर 182 रन थे, लेकिन फिल साल्ट ने आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी शुरू कर दी. फिल साल्ट का विकेट 171 रनों के कुल स्कोर पर तीसरे विकेट के तौर पर गिरा. उन्होंने धमाकेदार तरीके से 87 रनों की पारी खेली. फिल साल्ट ने 45 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. इसके अलावा राइली रूसो ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी की. राइली रूसो ने अपनी पारी में 1 चौका और 3 गगनचुंबी छ्क्के लगाए. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023: फाफ डु प्लेसिस का ऑरेंज कैप पर कब्जा, छुआ 500 रनों का जादुई आंकड़ा

आरसीबी ने रखा था 182 रनों का लक्ष्य

इससे पहले, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. आरसीबी की ओपनिंग साझेदारी 82 रनों की हुई, लेकिन इसके लिए 10.3 ओवर लग गए. ऐसा लगता है कि आरसीबी की ओपनिंग पार्टनरशिप के दौरान हुई धीमी बल्लेबाजी टीम पर भारी पड़ी. इसमें खासकर विराट कोहली की बल्लेबाजी स्लो दिखी. हालांकि बाद में आरसीबी के बल्लेबाजों ने रनि गति को बढ़ाया और अगले 9.3 ओवर में 99 रन बनाए. इसमें विराट कोहली के साथ महिपाल लोमरर का अर्धशतक भी शामिल रहा. आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 45 रन, विराट कोहली ने 55 रन, महिपाल लोमरर ने नाबाद 54 रन और अनुज रावत ने 3 गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हो गए, तो दिनेश कार्तिक 11 रन ही बना सके. आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे. 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को दी करारी मात
  • साल 2021 के बाद दर्ज की आरसीबी के खिलाफ पहली जीत
  • फिल साल्ट बने मैच में दिल्ली के हीरो
ipl-2023 rcb dc vs rcb Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals IPL 50th Match
Advertisment
Advertisment
Advertisment