IPL 2023, Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals, RCB set target of 182 runs : आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. आरसीबी के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं और दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा है. आरसीबी के लिए विराट कोहली और महिपाल लोमरर ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं. महिपाल 54 रन बनाकर नाबाद लौटे, तो विराट कोहली 55 रन बनाकर टीम के लिए बेस्ट स्कोरर रहे.
आरसीबी को फिर मिली शानदार शुरुआत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फिर से शानदार शुरुआत मिली. कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली ओपनिंग के लिए उतरे. दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली की पिच के धीमे मिजाज को भांपते हुए संभल कर खेला, लेकिन शुरुआती ओवरों में 82 रन भी टांग दिये. आरसीबी का पहला विकेट 82 रनों के स्कोर पर गिरा, जब मिचेल मार्श ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 45 रनों के स्कोर पर बाउंड्री लाइन पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करा दिया.
82 रनों पर गिरे 2 विकेट
उन्होंने अगली बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल को खाता खोले बिना ही विकेट कीपर फिल साल्ट के हाथों आउट कराकर बड़ा झटका दिया. और टीम का स्कोर 2/82 कर लिया. लेकिन इसके बाद आए महिपाल लोमरर ने विराट कोहली के साथ 55 रनों की साझेदारी की. विराट 137 रनों के कुल स्कोर पर 55 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आए दिनेश कार्तिक 9 गेंदों पर 11 रन ही बना पाए औऱ फिर से फ्लॉप साबित हुए. वहीं, अनुज रावत 3 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: फाफ डु प्लेसिस का ऑरेंज कैप पर कब्जा, छुआ 500 रनों का जादुई आंकड़ा
महिपाल लोमरर की जबरदस्त बल्लेबाजी
आरसीबी के लिए अबतक कोई बड़ा योगदान नहीं दे रहे महिपाप लोमरर का बल्ला इस मैच में जमकर चला. 82 रनों के स्कोर पर मैदान में आए लोमरर ने शुरुआत में सिर्फ छक्कों से बात की. बाद में वो चौके भी लगाने लगे. जब आरसीबी की पारी खत्म हुई, तब तक वो 29 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद थे. महिपाल ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. इस मैच में दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने दो विकेट लिये, तो मुकेश कुमार और खलील अहमद को एक-एक विकेट मिला.
HIGHLIGHTS
- आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी
- आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा 182 रनों का टारगेट
- दिल्ली की स्लो पिच पर आरसीबी की फास्ट बैटिंग