IPL 2023, GT set target of 228 runs : आईपीएल 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने रनों की बरसात की है. गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य रखा है. इस मैच में लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन उसे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया. गुजरात टाइटंस ने अपने ओपनरों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. और लखनऊ के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा है. गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ऋद्धिमान साहा ने 81 रनों की आतिशी पारी खेली, तो शुभमन गिल 94 रन बनाकर नाबाद रहे.
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ने की रनों की आतिशबाजी
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की. ऋद्धिमान साहा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 5.1 ओवरों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने महज 20 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया. जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. साहा का विकेट 13वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा, वो 43 गेंदों पर 81 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में कुल 184 रनों गिरा. वो 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए. वहीं, गिल 94 रन बनाकर नाबाद लौटे. तो डेविड मिलर भी 12 गेदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का जड़ा.
ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : भारत vs पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मैच ! सामने आई बड़ी वजह
शतक पूरा करने से चूके गिल, लेकिन जमकर बनाए रन
शुभमन गिल ने साहा के क्रीज पर रहते हुए शुरुआत में संभल कर बल्लेबाजी की. लेकिन बाद में वो भी लय में आ गए. शुभमन गिल ने 51 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे. शुरुआत में साहा को स्ट्राइक दे रहे गिल बाद में खुद भी बड़े शॉट्स लगाने लगे. गिल ने अपनी पारी में 2 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए.
HIGHLIGHTS
- गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
- 2 विकेट खोकर 20 ओवरों में बनाए 227 रन
- शतक पूरा करने से चूक गए शुभमन गिल