IPL Records : टी-20 फॉर्मेट में बल्लेबाज कितने रन बना रहा है, इससे अधिक मायने ये रखता है की वह कितनी स्पीड यानि किस स्ट्राइक रेट से रन बनाता है. जी हां, जहां, टेस्ट और वनडे में औसत को महत्व दिया जाता है, वहीं फटाफट फॉर्मेट में रनों की रफ्तार को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है. स्ट्राइक रेट के नजरिए से क्या आप जानते हैं की आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन है? अगर आपके मन में विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर क्रिस गेल का नाम आ रहा है, तो आप गलत सोच रहे हैं. वो बल्लेबाज कोई और ही है...
आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट है बेस्ट
आईपीएल में बल्लेबाजों का बोलबाला देखा जाता है. बल्लेबाज हर गेंद को बाउंड्री पार भेजने के लिए तैयार रहता है. कुछ बल्लेबाज तो ऐसे होते हैं, जो अपनी हिटिंग एबिलिटी के लिए ही जाने जाते हैं और उन्हीं में से एक बल्लेबाज का नाम है, आंद्रे रसेल. जी हां, कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल जब सेट हो जाते हैं, तो उन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाता है और दर्शकों का मनोरंजन तय होता है.
इतना ही नहीं रसेल आईपीएल इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. जी हां. अब तक खेले गए करियर में उन्होंने सबसे अधिक स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. 112 मैचों में 174.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 2262 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 फिफ्टी निकली हैं.
ये भी पढ़ें : एशियन गेम्स में लहराया तिरंगा, टीम इंडिया ने पहली बार जीता गोल्ड मेडल
आंद्रे रसेल का जलवा अब हुआ है कम
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक रहे हैं. मगर, पिछले सीजन उनका रंग फीका नजर आया था. उन्होंने 145.51 की स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए थे. मगर, एक भी पारी में उनके बल्ले से फिफ्टी नहीं आई थी.
Source : Sports Desk