आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली एमआई के लिए खतरे की घंटी बजती दिख रही है. क्योंकि एमआई का एक दिग्गज खिलाड़ी अब भी चोट से ऊबर नहीं पाया है. अगर यह खिलाड़ी चोट से रिकवर होकर आईपीएल 2023 से पहले फिट नहीं हो पाता है तो रोहित शर्मा को इस खिलाड़ी का विकल्प तलाशना होगा. आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी. अब देखना है कि इस मैच में रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को शामिल करते हैं या फिर नहीं.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. वह अब भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. बुमराह अगर आईपीएल 2023 से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो एमआई को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. बीसीसीआई ने रविवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे मैच के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया. जिसमें जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो मैच के लिए नहीं हैं उपलब्ध
आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए जब शुरुआती दो मैच के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा की गई थी तब भी जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं था. फिर अनुमान लगाया गया था कि हो सकता है कि आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए जब भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो, तब बुमराह का नाम शामिल हो. लेकिन रविवार को जब आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा हुई तब भी उनका नाम शामिल नहीं था. भारतीय स्क्वाड में बुमराह का नाम नहीं होने से एमआई की भी धड़कन बढ़ गई होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK के इस खिलाड़ी ने मचा दी धूम, एमएस धोनी भी होंगे गदगद!
बुमराह का ऐसा रहा है आईपीएल स्टैट्स
जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की धूरी हैं. मुंबई इंडियंस उम्मीद कर रही होगी कि वह आईपीएल 2023 से पहले पूरी तरह से फिट होकर प्रैक्टिस में जुट जाएं. अगर वह फिट नहीं हो पाए तो एमआई के स्क्वाड में कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है जो उनके जैसी गेंदबाजी कर पाए. बुमराह के आईपीएल स्टैट्स पर नजर डालें तो वह अब तक 120 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 145 विकेट अपने नाम किया है. जबकि पिछले सीजन में उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किया था.