Advertisment

IPL 2023 : Atharva Taide के नाम बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, बने दुनिया के इकलौते प्लेयर

IPL 2023, Atharva Taide is first player in world who is retired out after fifty : धर्मशाला में आईपीएल 2023 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हरा दिया. पंजाब किंग्स एक समय मैच जीतने की स्थिति में लौटती दिख...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Atharva Taide

Atharva Taide ( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

IPL 2023, Atharva Taide is first player in world who is retired out after fifty : धर्मशाला में आईपीएल 2023 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हरा दिया. पंजाब किंग्स एक समय मैच जीतने की स्थिति में लौटती दिख रही थी, लेकिन उसके एक प्लेयर का धीमा खेल उसपर भारी पड़ गया. जी हां, अथर्व तायड़े ने इस मैच में फिफ्टी जरूर बनाई, लेकिन उनकी वजह से रन गति काफी धीमी पड़ गई. आखिर में पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटायर आउट कर दिया. लेकिन पंजाब का ये दांव भी उसे जीत नहीं दिला पाया और आखिर में उसे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मात खानी पड़ी. इस मैच में अथर्व के नाम ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया, जो किसी के नाम नहीं जुड़ा था.

फिफ्टी के बावजूद बुलाया गया वापस

अथर्व तायड़े दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जो टॉप लीग्स या इंटरनेशनल मैचों में अर्धशतक लगान के बावजूद रिटायर्ड आउट होकर मैदान से बाहर गए. इस आईपीएल में ये दूसरा मौका था, जब किसी खिलाड़ी को वापस बुलाया गया हो. अश्विन पहले ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्हें वापस बुलाया गया था. दुनिया भर की लीग्स में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जब खिलाड़ी रिटायर्ड आउट होकर मैदान से बाहर लौटा हो, लेकिन अर्थशतक बनाने के बाद रिटायर्ड आउट होने का ये पहला मौका था. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023: पंजाब किंग्स अब भी प्ले ऑफ की रेस से नहीं हुई बाहर, इन 5 मैचों पर नजर

क्रुणाल भी लौटे 49 रनों पर बाहर, लेकिन वो आउट नहीं हुए!

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान क्रुणाल पांड्या 49 रनों पर नाबाद रहते हुए पवैलियन लौट गए थे. लेकिन वो रिटायर्ड हर्ट हुए थे. ऐसे में वो अथर्व की श्रेणी में नहीं आते. रिटायर्ड हर्ट होने वाला खिलाड़ी दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ सकता है, हालांकि इसके लिए विपक्षी कप्तान से बातचीत कर सहमति बनाने की बात होती है. लेकिन रिटायर्ड आउट होने वाले खिलाड़ी के पास वापसी का मौका नहीं होता. यही इन दोनों बातों में मूलभूत अंतर है. इसीलिए अश्विन के बाद तायड़े दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जो रिटायर्ड आउट हुए. जबकि क्रुणाल रिटायर्ड हर्ट की श्रेणी में थे.

HIGHLIGHTS

  • फिफ्टी जमाने के बाद रिटायर्ड किये गए अर्थव तायड़े
  • पंजाब की टीम को थी तेज बल्लेबाजी की जरूरत
  • पंजाब किंग्स का दांव रहा फ्लॉप, रन नहीं बना पाए बाकी खिलाड़ी
ipl-2023 pbks-vs-dc second player in IPL history to retire out retire out IPL history Atharva Taide
Advertisment
Advertisment
Advertisment