IPL 2023 Auction: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. वहीं आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल की मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को करा सकती है. वहीं आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट 16 नवंबर तक देने के लिए कहा गया है. आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने में जुट गई हैं.
इस्तांबुल में हो सकता है IPL का मिनी ऑक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई आईपीएल के 16वें सीजन की मिनी ऑक्शन को इस्तांबुल में कराने का विचार कर रही है. हालांकि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल इस पर आखिरी फैसला लेगी. आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमें 25 खिलाड़ियों को ही टीम में रख सकती हैं. वहीं वह ज्यादा से ज्यादा 15 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जबकि 10 खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: नौ साल में पहली बार RCB ने किया था रिटेन, फिर धूम मचाने को तैयार
IPL 2023 में प्लेयर्स रिटेंशन के नियम
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों से रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को 16 नवंबर तक सौंपने को कहा है. हर फ्रेंचाइजी टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकती है. आईपीएल 2023 के सीजन में कोई भी फ्रेंचाइजी टीम कितने भी प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है. इसकी कोई भी लिमिट नहीं होगी. हालांकि पिछले साल किसी भी फ्रेंचाइजी को 4 से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति नहीं थी. फ्रेंचाइजियों के पास पिछली नीलामी में बची हुई राशि और एक्स्ट्रा 5 करोड़ ही खर्च करने की अनुमति होगी. वहीं कोई भी फ्रेंचाइजी टीम 8 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को नहीं रख सकती हैं.
पिछले साल नीलामी के बाद किस टीम के पास कितनी बची राशि
- पंजाब किंग्स- 3.45 करोड़
- चेन्नई सुपर किंग्स- 2.95 करोड़
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 1.55 करोड़
- राजस्थान रॉयल्स- 95 लाख
- कोलकाता नाइट राइडर्स- 45 लाख
- गुजरात टाइटंस - 15 लाख
- दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद- 10-10 लाख
- मुंबई इंडियंस- 10 लाख
- लखनऊ सपर जायंट्स- पूरी राशि इस्तेमाल
Source : Sports Desk