IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज हो गया है. इसी बीच आईपीएल 2023 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बीसीसीआई ने आईपीएल की तैयारियां शुरू कर दी है. दरअसल बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमों से उनके रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी हैं. सभी फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने को कहा गया है. इस बार पिछली बार की तरह आईपीएल का मेगा नीलामी नहीं होगा. यह एक छोटा ऑक्शन होगा. यह मिनी ऑक्शन दिसंबर तक होने की संभावना है. बता दें कि पिछली बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन हुआ था और दो नई टीमे गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जेंट्स (Lucknow Super Giants) को शामिल किया गया था.
IPL 2023 में प्लेयर्स रिटेंशन के नियम
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों से रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को 15 नवंबर तक सौंपने को कहा है. हर फ्रेंचाइजी टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकती है. आईपीएल 2023 के सीजन में कोई भी फ्रेंचाइजी टीम कितने भी प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है. इसकी कोई भी लिमिट नहीं होगी. हालांकि पिछले साल किसी भी फ्रेंचाइजी को 4 से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति नहीं थी. फ्रेंचाइजियों के पास पिछली निलामी में बची हुई राशि और एक्स्ट्रा 5 करोड़ ही खर्च करने की अनुमति होगी. वहीं कोई भी फ्रेंचाइजी टीम 8 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को नहीं रख सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 11 साल के बॉलर के फैन हुए रोहित शर्मा, नेट्स में बॉलिंग का दिया मौका, Video
पिछले साल नीलामी के बाद किस टीम के पास कितनी बची राशि
- पंजाब किंग्स- 3.45 करोड़
- चेन्नई सुपर किंग्स- 2.95 करोड़
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 1.55 करोड़
- राजस्थान रॉयल्स- 95 लाख
- कोलकाता नाइट राइडर्स- 45 लाख
- गुजरात टाइटंस - 15 लाख
- दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद- 10-10 लाख
- मुंबई इंडियंस- 10 लाख
- लखनऊ सपर जायंट्स- पूरी राशि इस्तेमाल
Source : Sports Desk