IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) होना है. इसके बाद से लीग के लिए उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. आईपीएल (IPL 2023) की जब भी बात होती है तो बल्लेबाजों का जिक्र सबसे पहले होता है. जब तक चोक्के छक्के ना लगें तब तक फैंस को मजा नहीं आता है. आज आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो किसी भी गेंदबाज के छक्के छुड़ा सकते हैं. जब भी ये मैदान पर होते हैं तो गेंदबाज भी खौफ खाते हैं. आईपीएल 2022 की बात करें तो इन तीनों ने अपनी बल्लेबाजी से धूम ही मचा दी थी. आपको बताते चलें कि इन 3 बल्लेबाजों में एक भारतीय का भी नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!
जॉस बटलर
पहले नंबर पर हैं जॉस बटलर. बटलर राजस्थान के बल्लेबाज हैं. पिछले सीजन तो इन्होंने धागे ही खोल दिए थे. आईपीएल 2022 के 17 मैचों में इनके बल्ले से 57.53 की औसत से 863 रन निकले थे. जिसमें 83 चोक्के और 45 छक्के शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...
केएल राहुल
दूसरे नंबर पर मौजूद हैं भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल. राहुल की टीम तो आईपीएल 2022 में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी. लेकिन केएल राहुल के बल्ले ने तहलका मचा दिया था. केएल राहुल के बल्ले से 15 मैंचों में 616 रन बने थे. जिसमें 45 चोक्के और 30 छक्के शामिल हैं.
डिकॉक
डिकॉक आईपीएल 2022 में लखनऊ के साथ जुड़े थे. डिकॉक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे. आईपीएल 2022 में डिकॉक ने 15 मैचों में 508 रन बनाए थे. इनके रनों में 47 चोक्के और 23 छक्के शामिल हैं. तो ये वो 3 बल्लेबाज हैं जिन्होने अपनी पारियों से धूम मचा कर रख दी. आईपीएल 2023 में भी इनकी टीमों को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मींद रहेगी.