IPL 2023: आईपीएल अगले सीजन के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने अगले सीजन के लिए फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देने के लिए 15 नवंबर तक का वक्त दिया है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजीस टीमें खिलाड़ियों को रिटेन और ट्रेड करने में लगी हैं. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को रिटेन किया है. वहीं गुजरात ने लॉकी फर्ग्यूसन ((Lockie Ferguson) और रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) को ट्रेड के जरिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को दे दिया है.
गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन में मैथ्यू वेड को अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने मैथ्यू वेड अप को 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा था. वेड ने गुजरात टाइटंस के लिए 10 मुकाबलों में 113 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए थे. इस दौरान उनका 15.70 का औसत रहा. इससे पहले साल 2011 में मैथ्यू वेड दिल्ली डेयरडेविल्स के हिस्सा थे. हालांकि उन्होंने तब सिर्फ तीन ही मुकाबले खेले थे और सिर्फ 22 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: अब बल्लेबाजों की खैर नहीं, KKR में शामिल हुआ ये गेंदबाज
वर्ल्ड कप 2021 में खेली खेली वीनिंग पारी
साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. उस टूर्नामेंट में मैथ्यू वेड का अहम योगदान था. वेड ने सबसे अहम मुकाबले में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 17 गेंदों पर 41 रनों की धमाकेदार पारी खेल टीम को जिताया था. हालांकि इस साल वर्ल्ड कप 2022 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया की टीम क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: ऑक्शन से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा साथ
Source : Sports Desk