IPL Final 2023, B Sai Sudarshan is Second Youngest Fifty Hitter in IPL Final : आईपीएल 2023 की चैंपियन बनी है चेन्नई सुपर किंग्स. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की सांसे रोक देने वाला तमिलनाडु का ही एक खिलाड़ी था, जो इस मैच में दूसरा सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बना, जिसने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में फिफ्टी जड़ी हो. जी हां, बी साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 बॉल्स में 96 रन बनाए और वो आखिरी ओवर में आउट हुए. बी साई सुदर्शन की बैटिंग के दम पर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के फाइनल मुकाबलों का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन बारिश की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवरों में 171 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था.
मनन वोहरा हैं आईपीएल फाइनल के यंगेस्ट फिफ्टी हिटर
आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र के फिफ्टी हिटर खिलाड़ी हैं मनन वोहरा. उन्होंने केकेआर के खिलाफ 2014 के फाइनल मुकाबले में 67 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में केकेआर ने किंग्स 11 पंजाब को हराकर आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. उस समय मनन वोहरा की उम्र 20 साल 318 दिन थी. वहीं, बी साईं सुदर्शन ने 21 साल 225 दिनों की उम्र में फिफ्टी लगाई और दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने
ये भी पढ़ें : IPL 2023 Review: इन वजहों से हारी गुजरात टाइटंस, राशिद का दांव पड़ा उल्टा?
ये हैं बाकी के तीन खिलाड़ी
आईपीएल फाइनल में फिफ्टी जमाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी शुभमन गिल हैं. उन्होंने साल 2021 में 22 साल 37 दिनों की उम्र में सीएसके के खिलाफ फिफ्टी जमाई थी. उन्होंने 51 रनों की पारी खेली थी. इस लिस्ट में चौथा नाम ऋषभ पंत है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 23 साल 37 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ साल 2020 में 56 रनों की पारी खेली थी. हैरानी की बात है कि इस लिस्ट में शामिल चारों नामों की टीमें फाइनल मुकाबला हार गई. इस लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी सीएसके के सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 23 साल 149 दिनों में मुंबई के खिलाफ 2010 में हाफ सेंचुरी लगाकर टीम को न सिर्फ जीत दिलाई थी, बल्कि फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच भी रहे थे.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल 2023 की विजेता बनी सीएसके
- गुजरात टाइटंस को फाइनल में 5 विकेट से हराया
- रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर जड़े 10 रन