IPL 2023: आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज होगा. इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा. आईपीएल शुरू होने से पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टीम के लिए पूरे सीजन में उपलब्ध रहेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 को लेकर अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. इसी बीच सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर बयान दिए हैं. उन्होंने क्रिकबज को बताया कि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सभी खिलाड़ी पूरी सीजन के लिए उपलब्ध बताए गए हैं. ऐसे में उनके पास किसी और बात की जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट में स्पॉट हुए ऋषभ पंत...? मैच का लुफ्त उठाते आए नजर, देखें वीडियो
बता दें कि कुछ दिन पहले बेन स्टोक्स ने अपने एक बयान के जरिए यह संकेत दिया था कि वह आईपीएल 2023 के आखिरी मुकाबलों से पहले अपने देश वापस लौट सकते हैं. क्योंकि एशेज सीरीज पर अपना पूरा फोकस रखना चाहते हैं. वहीं इससे पहले इंग्लैंड की टीम अपने घर में 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सभी टेस्ट मैचों की तैयारियों के लिए बेन स्टोक्स आईपीएल के आखिरी मुकाबले से पहले इंग्लैंड वापस लौटने का फैसला भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WPL Opening Ceremony में कृति सेनन-कियारा आडवाणी बिखेरेंगी जलवा, महिलाओं के लिए फ्री है टिकट
धोनी का आखिरी आईपीएल!
आईपीएल 2023 (IPL 2023) को लेकर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी प्रैक्टिस शुरु कर दी है. इस बात में कोई संकोच नहीं है कि महेन्द्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है. इसे यादगार बनाने के लिए सीएसके (CSK) मैनेजमेंट खास तैयारियां भी कर रहा है. ऐसी उम्मीद है कि धोनी चेपक में अपना आखिरी मुकाबला खेल सकते हैं. हालांकि, इस पर आखिरी फैसला खुद धोनी लेंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धोनी ने अभी तक सीएसके मैनेजमेंट को अधिकारिक तौर इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है.