IPL 2023, Cameron Green repay faith with high prize money : आईपीएल 2023 से पहले मिनी ऑक्शन में कैमरन ग्रीन पर 17.5 करोड़ की बड़ी बोली लगी थी. लोग हैरान थे. एक अंजान से खिलाड़ी पर मुंबई इंडियंस ने इतनी बड़ी रकम खर्च कर दी है. सवाल तो खैर तमाम उठ ही रहे थे. क्योंकि कुछ और खिलाड़ियों पर भी बड़ी रकम लगी थी, जिसमें बेन स्टोक्स और सैम करन का नाम प्रमुख है. दोनों वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हैं. फिर कैमरन ग्रीन तो महज कुछ मैच ही पुराने थे. लेकिन इतनी बड़ी रकम उन पर क्यों लगी थी, उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस सवाल का जवाब सभी को दे दिया है.
17.5 करोड़ की बड़ी रकम
आईपीएल में खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होती है, लेकिन महज 23 साल के कैमरन ग्रीन पर जितनी रकम लगी, उसे देख हर कोई हैरान था. और अब कैमरन ग्रीन की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन कर मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे एलिमिनेटर में पहुंच गई है, तो ये भी जान लें कि कैमरन ग्रीन का प्रदर्शन कैसा रहा. कैमरन ग्रीन ने इस सीजन अब तक के सभी 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक और एक शतक भी लगया है. बैटिंग के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161 से भी अधिक है, जो मुंबई इंडियंस के सूर्या की तुलना में थोड़ा ही कम है. यही नहीं, उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण मौकों पर 6 विकेट भी झटके हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2023: रोहित शर्मा ने इन दो खिलाड़ियों को बताया भविष्य का सुपरस्टार
कैमरन ग्रीन ने एलिमिनेटर मुकाबला जिताया
कैमरन ग्रीन ने पहले तो बल्लेबाजी में 23 गेदों पर 41 रन ठोक दिये. फिर बॉलिंग में भी अपना जौहर दिखाया. जिस टीम को जीत के लिए हर ओवर में करीब 9 का रन रेट रखना था, वो टीम कैमरन की गेंदों पर 5 की रेट से ही रन बना पाई. ग्रीन ने तीन ओवरों में 15 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया. लेकिन उनकी गेदों पर रन भी नहीं बने. इसके अलावा उन्होंने मस्ट विन मैच में हैदराबाद के खिलाफ शानदारा नाबाद अर्धशतक भी लगाया था.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं कैमरन ग्रीन
- कैमरन ग्रीन ने महत्वपूर्ण मौकों पर बनाए अहम रन
- अहम मौकों पर ग्रीन ने टीम के लिए चटकाए विकेट