Matheesha Pathirana IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार (23 मई) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीम आमने-सामने थी. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली सीएसके ने हार्दिक पांड्या (HardiK Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है. बहरहाल, इस क्वालीफायर मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर सीएसके के गेंदबाज मथीशा पथिराना का वीडियो खुब वायरल हो रहा है.
मथीशा पथिराना का वीडियो हुआ वायरल
सीएसके के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पथिराना अपनी मां से लिपटे नजर आ रहे हैं. दरअसल, पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर सीएसके के फाइनल में पहुंचने के बाद पथिराना बहुत इमोशनल हो गए थे और वह अपनी मां से जाकर लिपट गए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Pathirana and his Mom 🥹❤️#CSK pic.twitter.com/TtM5Flzjmw
— Bhuvan Chari (@bhuvanChari007) May 24, 2023
गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात के खिलाफ सीएसके के तेज मथीशा पथिराना ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि वह थोड़ा महंगे साबित हुए. उन्होंने इस मैच में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने इस मैच में गुजरात के विजय शंकर और मोहम्मद शमी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 172 रन बनाया. जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवरों में 157 पर सिमट गई. इस तरह सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के स्टार होंगे ये 2 युवा खिलाड़ी, रोहित ने की भविष्यवाणी