IPL 2023 का 41वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर एमएस धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद CSK के बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और 4 विकेट गंवाकर 200 रनों का स्कोर बनाया. अब यदि पंजाब को जीतना है, तो संयुक्त प्रदर्शन के साथ उतरकर 201 रन बनाने होंगे. चेन्नई की ओर से डेवॉन कॉन्वे ने 92 रनों की तूफानी पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया 201 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की. पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई. तभी सिकंदर रजा ने गायकवाड़ को 37(31) पर आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. इसके बाद शिवम दुबे 17 गेंदों में 28 रन बनाकर अर्शदीप का शिकार हुए.
मोईन अली 10 और रवींद्र जडेजा 12 रन के स्कोर पर आउट हुए. आखिर में एमएस धोनी आए और उन्होंने आखिरी 2 गेंदों पर छक्का लगाते हुए 4 गेंदों पर 13 रन बनाकर फैंस को खुश कर दिया. वहीं शुरुआत से आखिर तक क्रीज पर डटे रहे डेवॉन कॉन्वे ने 52 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली, भले ही वह शतक लगाने से 8 रन दूर रह गए, लेकिन उनकी ये पारी 16 चौकों व 1 छक्के से सजी हुई थी.
डेवॉन कॉन्वे ने खेली शानदार पारी
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली. कॉन्वे ने चिदंबरम स्टेडियम में आज सिर्फ 52 गेंदों पर 92* रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ वह ऑरेन्ज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. कॉन्वे ने अब तक 9 मैचों में 5 अर्धशतक की मदद से 413 रन बना लिए हैं. अब ये कहना गलत नहीं होगा कि, यदि इसी तरह कॉन्वे रन बनाते रहे, तो वह IPL 2023 में ऑरेन्ज कैप अपने नाम कर सकते हैं.
Source : Sports Desk