Dhoni Incone in ipl 2023: आईपीएल 2023 का समापन हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात को हराकर मुकाबला 5 विकेट से जीतकर आईपीएल 2023 पर अपना कब्जा कर लिया. इस बार आईपीएल शानदार तरीके से आयोजित किया गया. फैंस उम्मीद कर रहे थे कि फाइनल में दोनों ही टीमों की शानदार टक्कर देखने को मिलेगी और हुआ भी वही. दोनो ही टीमों ने आखिर तक अपनी जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी. बारिश की वजह से मैच में खलल डला लेकिन 15 ओवर का मैच फैंस को देखने को मिला. सीएसके में धोनी ने एक बार फिर से अपना वादा पूरा करके दिखा दिया. इतना ही नहीं धोनी ने एक सीजन खेलने का तोहफा सभी को फाइनल जीतते ही दे दिया. आज आपको बताते हैं कि धोनी ने इस आईपीएल 2023 से कितने करोड़ों की कमाई की है.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉक-आउट मैचों में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? यहां देंखे आंकड़े
धोनी ने कमा डाले आईपीएल 2023 से इतने करोड़ों रुपए
जैसा आप जानते हैं कि सीएसके ने 12 करोड़ में धोनी को अपने साथ जोड़ा था. यानी एक साल के हुए 2 करोड़ 40 लाख. आईपीएल के लीग मुकाबलों की बात करें तो पूरी लीग में 14 मुकाबले होते हैं. यानी हर एक मैच के लिए धोनी लगभग 17 लाख रुपए हर एक सीजन के लिए मिलते हैं. वहीं रिपोर्ट है कि धोनी एड के जरिए लगभग 4 से 5 करोड़ इस सीजन कमा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : आखिरी बार ओवल के मैदान में रोहित ने जड़ा था शतक, ऐसे दिलाई थी टीम इंडिया को जीत
ट्रॉफी जीतने के बाद टीम से मिला तोहफा
आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ की धनराशि दी जाती है. ये टीम को मिलती है. फिर टीम अपने हिसाब से सभी खिलाड़ियों को इसमें से हिस्सा दे देती है. रिपोर्ट की मानें तो धोनी को टीम ने 1 से 2 करोड़ रुपए दिए हैं. अगर रिपोर्ट में शामिल धनराशि को आप सब कुछ जोड़ लें तो 7 करोड़ 17 लाख के करीब आईपीएल 2023 से धोनी कमा चुके हैं.