IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उम्मीद है कि CSK अंतिम चार में पहुंच जाएगी, क्योंकि 13 मैचों के बाद अभी टीम के पास 15 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. ये सीजन शुरू हुआ था, तभी से खबरें सुर्खियों में हैं की चेन्नई की आन-बान और शान एमएस धोनी का ये आखिरी सीजन होने वाला है. लेकिन CSK फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. CSK के CEO ने उम्मीद जताई है कि माही अगले सीजन भी खेल सकते हैं.
अगला सीजन खेलेंगे MSD?
IPL 2023 को एमएस धोनी का आखिरी सीजन माना जा रहा है, लेकिन इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के SEO ने कुछ ऐसा कहा है, जो यकीनन CSK फैंस को खुश कर देगा. CSK ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, हमें विश्वास है कि एमएस धोनी अगला सीजन भी खेलेंगे, इसलिए मुझे उम्मीद है कि फैंस हर बार की तरह हमारा सपोर्ट करते रहेंगे. काशी विश्वानथन ने ये बात तमिल भाषा में कही है. हालांकि, अगर एमएस संन्यास लेते हैं, तो CSK के सामने सबसे बड़ा सवाल होगा की वह अपकमिंग सीजन में किसे कप्तान बनाती है.
ये भी पढ़ें : VIDEO : फैन की तरह धोनी के पीछे भागे गावस्कर, फिर माही ने कुछ इस तरह जीता दिल
इंजरी के साथ खेल रहे हैं माही
IPL 2023 में एमएस धोनी इंजरी के साथ ही खेलते नजर आए हैं. उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए इसलिए आ रहे हैं, ताकि उन्हें ज्यादा बैटिंग ना करनी पड़े. क्रीज पर चीते की रफ्तार से भागने के लिए पहचाने जाने वाले एमएस को इस सीजन बड़ी हिट मारते ही देखा जा रहा है. चूंकि, उनके घुटने में तकलीफ है. बीती रात मैच के बाद भी माही को घुटने पर आइसपैड लगाकर घूमते देखा गया था.
उन्होंने इस सीजन अपने खेले गए 13 मैचों में की 9 पारियों में 196.00 के साथ स्ट्राइक रेट के साथ 98 रन बनाए हैं. आईपीएल 2023 में अब अब धोनी ने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं. वह अब तक 3 चौके और 10 छक्के जड़ चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- फिट ना होने के बाद भी खेल रहे हैं धोनी
- IPL 2024 में भी खेल सकते हैं माही
- CSK को तलाशना होगा नया कप्तान