IPL 2023, CSK Created History as team reached 10 IPL final : आईपीएल 2023 के प्ले ऑफ के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर इतिहास रच दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस को हराते ही कुल मिलाकर दसवीं बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में कदम रख चुकी है. वो 4 बार आईपीएल की चैंपियन भी रही है और पांच बार उसे फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. तीन बार उसे फाइनल में मुंबई इंडियंस ने हराया था. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है, जिसने अब तक 12 बार प्ले ऑफ में जगह बनाई है.
इन सालों में चेन्नई रही है आईपीएल की चैंपियन
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा टीम के कप्तान रहे हैं. अब महेंद्र सिंह धोनी को दो मैचों में सिर्फ ये देखना है कि आईपीएल 2023 के फाइनल में कौन सी टीम से उनका सामना होगा. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की 4 बार की चैंपियन रही है. इससे ज्यादा सिर्फ मुंबई इंडियंस ही आईपीएल की ट्रॉफी जीत पाई है. सीएसके ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी.
ये भी पढ़ें : CSK vs GT LIVE : चेन्नई फाइनल में, गुजरात को दी 15 रन से मात
इन पांच सालों में फाइनल मुकाबला हारी सीएसके
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के पहले साल में ही फाइनल मुकाबले में पहुंची थी, लेकिन साल 2008 में उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी. साल 2012 और 2013 में भी सीएसके को रनर-अप से ही संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा 2015 और 2019 में भी सीएसके को फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल में 10वीं बार फाइनल मुकाबला खेलेगी चेन्नई सुपर किंग्स
- गुजरात टाइटंस को चेन्नई में खेले गए मुकाबले में 15 रनों से हराया
- अब तक 4 बार आईपीएल की चैंपियन रही है चेन्नई सुपर किंग्स