CSK IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का समापन होने में बस दो ही मुकाबले बचे हैं. पहला क्वालीफायर 2 और दूसरा फाइनल. कल के मुकाबले के बाद मुंबई क्वालीफायर 2 में पहुंच चुकी है. उसका सामना होगा पिछले साल की विजेता टीम गुजरात से. कल मुंबई की टीम में शानदार तरीके से लखनऊ को मात दे दी. लग ही नहीं रहा था कि एक तरफ मुकाबला टीम कर ले जाएगी. खैर, फाइनल में चेन्नई की टीम पहले ही पहुंच चुकी है. और अगर धोनी के प्लान की बात करें तो उसे देख कर ऐसा लगता है कि चाहे मुंबई फाइनल में जाए या गुजरात अब चेन्नई को जीतने से कोई नहीं रोक सकता.
ये था शानदार प्लान
जैसा आप जानते हैं कि हमने आपको पहले बताया था कि महेंद्र सिंह धोनी ने प्लेऑफ से पहले अपने खिलाड़ियों को एक मंत्र दिया है. मंत्र यह कि पावरप्ले में विकेट नहीं खोना है. भले ही रन कम गति से आएं. यह हमें पहले प्लेऑफ में देखने को मिला. सुपरकिंग्स ने 6 ओवर में बिना रन बनाए 48 रन बनाए थे. यानी ज्यादा तेजी से रन नहीं आए और साथ में विकेट भी नहीं गंवाया.
वायरल 2000 Note Exchange: यहां 2000 नोट के बदले मिल रहा 2100 का सामान! नहीं टूट रही ग्राहकों की लाइन
नतीजन टीम को मिली शानदार जीत
उसका नतीजा यह हुआ कि चेन्नई सुपर किंग्स शानदार तरीके से फिनिश कर पाए. एक बड़ा टारगेट चेन्नई की पिच पर टीम ने गुजरात के सामने रखा. और पहली बार हुआ कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात को हरा दिया. अब यही प्लानिंग चेन्नई को फाइनल (IPL 2023) का मुकाबला दिलाने में मदद करेगी. अब इसका काट दूसरी टीमें कैसे ढूंढ पाती हैं, यह तो समय ही बताएगा. लेकिन इतना कहा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी ने एक अचूक रणनीति टीम के लिए बना दी है.