IPL 2023, CSK vs DC : आईपीएल 2023 का 55वां मैच आज रात चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होने वाला है, वहीं CSK इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी. घरेलू सरजमीं पर CSK के रिकॉर्ड्स शानदार हैं. ऐसे में इस मैच में धोनी की टीम का पलड़ा भारी रह सकता है. तो आइए इस अहम मुकाबले से पहले चिदंबरम स्टेडियम की पिच का मिजाज जान लेते हैं...
पिच पर दिखेगा स्पिनर्स का जलवा
CSK vs DC के बीच आज रात चेपाक स्टेडियम में एक अहम मैच देखने को मिलेगा. चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर अक्सर स्पिनर्स का जलवा देखने के लिए मिलता है. लेकिन पिछले कुछ मैचों में देखा गया है कि स्पिनर्स को ज्यादा टर्न भी नहीं मिल रही है. ऐसे में एक बार फिर चेन्नई की पिच में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और रात में ये पिच बल्लेबाजों की मददगा हो सकती है.
वहीं यदि मौसम की बात करें, तो आज चेन्नई का मौसम साफ नहीं रहेगा. हालांकि, बारिश की उम्मीद कम है, मगर आसमान में बादल छाए रहेंगे. तापमान 35-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हवा 16-14 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. वहीं ह्यमिडिटी खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे.
दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम:
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, अंबाती रायडू, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.
दिल्ली की टीम:
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, सरफराज खान, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, एनरिक नोर्टजे, रोवमैन पॉवेल, प्रियम गर्ग, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल
Source : Sports Desk