CSK vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला चेन्नई और दिल्ली के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई ने टॉस अपने नाम किया था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति हो चुकी है. जिसमें बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई टीम ने 167 रन बनाए हैं. यानी दिल्ली के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा है. दिल्ली के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले. हालांकि ये तो अब समय ही बताएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर कोरोना का साया, बोर्ड ने कहा, 'हम हैं तैयार'
पहले बात करते हैं चेन्नई की बल्लेबाजी के बारे में. पहले नंबर पर उतरे गायकवाड ने 24 रन बनाए. वहीं कॉन्वे ने 10 रन बनाए. तीसरे नंबर पर आजिंक्य और चौथे क्रम पर मोइन अली बल्लेबाजी करने आए. जिसमें आजिंक्य के बल्ले से 21 रन निकले और मोइन अली ने 7 रनों का योगदान दिया. शिवम दुबे की 12 गेंद में 25 रन पारी की बदौलत चेन्नई 167 रन का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही. शिवम दुबे ने 25 रनों की पारी खेली
यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड
गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली के लिए पटेल ने 2 सफलता अपने नाम की. इनके अलावा ललित यादव ने एक सफलता हासिल की. मार्श 3 विकेट लेने में सफल रहे. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से आरसीबी के बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हैं.
चेन्नई की प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.
दिल्ली की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, ईशांत शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स टीम:
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, अंबाती रायडू, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.
दिल्ली की टीम:
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, सरफराज खान, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, एनरिक नोर्टजे, रोवमैन पॉवेल, प्रियम गर्ग, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.