Advertisment

IPL 2023 : 'संन्यास लेने का ये सही वक्त है', खिताबी जीत के बाद धोनी ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी

MS Dhoni On His Retirement : आईपीएल 2023 महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन होगा? माही अगले सीजन पीली जर्सी में दिखेंगे या नहीं ? ये सवाल काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में गूंज रहे थे. कल रात चेन्नई को 5वीं ट्रॉफी जिताने के बाद एमएस ने इनके जवाब दिए.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
MS Dhoni confirms he is not retiring from IPL read full statement

MS Dhoni confirms he is not retiring from IPL read full statement( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 MS Dhoni On Retirement : महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने बीती रात अपनी 5वीं आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है. इस जीत के बाद एमएस ने अपने रिटायरमेंट को लेकर चल रहे सभी अटकलों को शांत करते हुए खुद ही बता दिया है कि वो संन्यास कब लेने वाले हैं. असल में, जब से ये सीजन शुरू हुआ था, तभी से चर्चा चल रही थी की ये सीजन माही का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है, मगर मैच खत्म होने के बाद माही ने बताया की अभी वो एक सीजन और खेलना चाहते हैं. 

MS Dhoni नहीं ले रहे हैं संन्यास

IPL 2023 जब से शुरू हुआ था, तभी से क्रिकेट के गलियारों में शोर था की ये एमएस का आखिरी सीजन हो सकता है. पूरे सीजन सीएसके फैंस ने अपने कैप्टन कूल को दिल खोलकर सपोर्ट किया. हर स्टेडियम में येलो जर्सी का बोलबाला दिखा. ऐसे में एमएस ने भी इन फैंस को तौहफा देने का फैसला किया और ऐलान कर दिया की वह एक सीजन और खेलना चाहते हैं. एमएस धोनी ने खिताबी जीत के बाद कहा,

''अगर परिस्थितियों को देखें तो मेरे लिए संन्यास लेने का यह सही समय है. मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं, लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है. शरीर को साथ देना होगा. चेन्नई के फैंस ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सीजन और खेलूं. उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए.''

ये भी पढ़ें : VIDEO : जडेजा को उठाते ही रोने लगे MS Dhoni, आप भी नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू

धोनी के CSK को जिताई 5वीं ट्रॉफी

IPL 2023 का फाइनल मैच CSK vs GT के बीच अहमदाबाद में खेला गया. ये मैच बारिश के चलते रिजर्व डे यानि पर पहुंचा. जहां, चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से खिताबी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही एमएस धोनी ने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. माही के नाम अब आईपीएल इतिहास में 5 ट्रॉफी दर्ज हैं, वहीं रोहित शर्मा भी मुंबई इंडियंस को 5 IPL ट्रॉफी जिता चुके हैं.

MS Dhoni ipl-2023 ipl-news chennai-super-kings. Gujarat Titans MS Dhoni IPL 2023 MS Dhoni Retires MS Dhoni On Retirement ms dhoni gift csk fans
Advertisment
Advertisment